Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अमरेली: फिर बोरवेल में फंसी मासूम की जिंदगी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; देखें Video

अमरेली: फिर बोरवेल में फंसी मासूम की जिंदगी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; देखें Video

गुजरात के अमरेली जिले में एक बार फिर एक मासूम की जिंदगी बोरवेल में फंसी हुई है। यहां पर एक छोटी बच्ची 45-50 फिट के बोरवेल में गिर गई। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 14, 2024 17:13 IST, Updated : Jun 14, 2024 17:13 IST
बोरवेल में गिरी बच्ची।
Image Source : ANI बोरवेल में गिरी बच्ची।

अमरेली: जिले के सुरगापारा गांव में एक बार फिर एक बच्ची के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बोरवेल करीब 45-50 फिट गहरा है। वहीं बच्ची किस तरह से बोरवेल में जा गिरी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही बच्ची के बचाव के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक बच्ची को बोरवेल से बाहर नहीं निकाला जा चुका है। रेस्क्यू अभियान को लेकर टीमें मौके पर मौजूद हैं और लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

द्वारका में भी हुआ था हादसा

बता दें कि कुछ महीने पहले देवभूमि द्वारका जिले में 30 फिट गहरे बोरवेल में गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई थी। काफी मशक्कत के बात लड़की को बोरवेल से बाहर निकाला गया था, लेकिन बाहर निकाले जाने पर बच्ची बेहोशी की हालत में मिली। आनन-फानन में उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई और उसे बचाया नहीं जा सका।   

बच्ची की हो गई थी मौत

अधिकारियों ने बताया कि बच्ची रण गांव में दोपहर करीब एक बजे खुले बोरवेल में गिर गई थी। उसे रात में करीब 9 बजकर 50 मिनट पर बेहोशी की हालत में 30 फिट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला गया। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जामनगर के एक अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि लड़की को बचाने के लिए 9 घंटे तक चले अभियान के बाद उसे बोरवेल से निकाला गया। जब बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला गया, उस वक्त वह जीवित थी, लेकिन बेहोशी की हालत में थी। वहीं अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी डॉ. केतन भारती ने बताया कि जब बच्ची को इस अस्पताल में लाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया था। यह अस्पताल घटनास्थल से करीब 35 किलोमीटर दूर था।

यह भी पढ़ें- 

राजकोट अग्निकांड मामले में एक और मालिक गिरफ्तार, अब तक हुईं 10 गिरफ्तारियां; जानें पूरा अपडेट

दिल्ली में गहराया जल संकट, पानी के लिए टैंकरों पर उमड़ रही भीड़; जमकर हो रही मनमानी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement