Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. राजकोट में 12 मंजिला मकान में लगी आग, तीन लोगों की मौत; 40 लोगों को किया रेस्क्यू

राजकोट में 12 मंजिला मकान में लगी आग, तीन लोगों की मौत; 40 लोगों को किया रेस्क्यू

गुजरात के राजकोट में एक आवासीय मकान में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर है। फिलहाल इस मकान से 40 लोगों को बचा लिया गया है और आग पर भी काबू पा लिया गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 14, 2025 14:51 IST, Updated : Mar 14, 2025 14:51 IST
12 मंजिला मकान में लगी आग।
Image Source : ANI 12 मंजिला मकान में लगी आग।

राजकोट: गुजरात के राजकोट शहर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सुबह-सुबह 12 मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों की मानें तो घटना 150 फुट रिंग रोड इलाके में हुई। यहां एक 12 मंजिला इमारत में आग लग गई। हालांकि इस इमारत में फंसे लगभग 40 निवासियों को बचा लिया गया। इस दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत खराब है। 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त बी. जे. चौधरी ने कहा, ‘‘सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अटलांटिस अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ अधिकारी ने कहा कि दोपहर के आसपास आग पर काबू पा लिया गया। 

दो मृतकों की हुई पहचान

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान कल्पेश लेउवा और मयूर लेउवा के रूप में हुई है। वहीं तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने आगे बताया कि मृतकों में से दो लोग बाहरी थे और किसी काम से इमारत में आए थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने ऊपरी मंजिलों पर फंसे लगभग 40 लोगों को बचा लिया है। इनमें से पांच लोगों को दमकल विभाग की ‘हाइड्रोलिक क्रेन’ की मदद से नीचे उतारा गया। इस सिलसिले में जांच जारी है।’’

दिल्ली में लगी आग

बता दें कि ऐसे ही एक मामले में दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एक मकान में गुरुवार रात आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब नौ बजे इलाके के डी ब्लॉक से मिली और दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

पटना में एक ही परिवार के तीन लोगों को मारी गोली, सामने आया फायरिंग का CCTV फुटेज

रेलवे फाटक तोड़कर पटरी पर जा पहुंचा ट्रक, सामने से आ रही ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर; उड़े परखच्चे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement