Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के सूरत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में सामने आई वजह

गुजरात के सूरत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में सामने आई वजह

सूरत के अमरोली इलाके में एक परिवार के तीन सदस्यों ने बीती रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में कर्ज के बोझ की वजह सामने आई है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 08, 2025 08:04 pm IST, Updated : Mar 08, 2025 08:06 pm IST
एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी

सूरत में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। परिवार के सभी तीनों लोगों ने जहर खा लिया। मरने वालो में बुजुर्ग दंपति और उनका 28 साल का बेटे भी शामिल है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कर्ज बढ़ने और लेनदारों के दबाव की वजह से आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

बेटे के साथ दंपत्ति ने दी जान

सूरत के अमरोली इलाके के एंटीलिया अपार्टमेंट में रहने वाले 50 वर्षीय भरत भाई ने पत्नी वनिता और 28 वर्षीय बेटे के साथ शुक्रवार रात में आत्महत्या कर ली। सोसायटी में रहने वाले तीनों को सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पता चलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

परिवार के अन्य सदस्यों ने दी ये जानकारी

पुलिस ने परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक पहले डायमंड उद्योग में काम करते थे पर मंदी की वजह से नौकरी छूट गई थी। इसके कारण बैंक लॉन से फ्लैट लिया था। उनका हफ्ता नहीं भर पाने की वजह से बैंक वाले हफ्ता भरने के लिए परेशान करते थे। उनकी पत्नी वनिता बैन हाउस वाइफ थी जबकि उनका 28 साल का बेटा हर्ष पहले डायमंड उद्योग में काम करता था।

नौकरी छूट जाने की वजह से वह भी छुट-पुट काम करता था। बैंक वालो के प्रेशर की वजह से उन्होंने फ्लैट को बेच दिया। जब फ्लैट लेने वाले को पता चला कि यह फ्लैट बैंक में मॉर्गेज रखा है तो उसने अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिया। पैसे नहीं देने पर वह धमकी देने लगा। आखिरकार उनकी धमकी से परेशान होकर परिवार के तीनों सदस्यों ने एक साथ जहर खाने का फैसला किया और सामूहिक आत्महत्या कर ली।

सूरत पुलिस का सामने आया बयान

सूरत पुलिस ने बताया कि परिवार ने अपना फ्लैट दूसरे को बेचा था और पैसे लिए थे और बैंक से लोन भी लिया था। बैंक के हफ्ते नहीं भरने के कारण बैंक वाले भी प्रेशर कर रहे थे। जिसने फ्लैट खरीदा था। उसको बैंक लॉन के बारे में पता नहीं था। पता चलने पर उसने अपने पैसे वापस मांगना शुरू किया, बैंक वाले का भी प्रेशर था और जिसको फ्लैट बेचा वह पैसा वापस मांग रहा था।

रिपोर्ट: शैलेष चांपानेरिया, सूरत

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement