Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. नीचे-नीचे चोर, ऊपर-ऊपर ड्रोन, गुजरात में दिखा अनोखा खेल, आप भी देखिए ये Video

नीचे-नीचे चोर, ऊपर-ऊपर ड्रोन, गुजरात में दिखा अनोखा खेल, आप भी देखिए ये Video

गुजरात के दाहोद जिले में पुलिस ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो मंदिर को भी निशाना बना रहे थे। ये आरोपी गूगल पर मंदिरों को सर्च करते थे और फिर वहां चोरी को अंजाम देते थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 30, 2025 14:19 IST, Updated : Jan 30, 2025 16:15 IST
ड्रोन की मदद से पुलिस ने चोर को पकड़ा
Image Source : INDIA TV ड्रोन की मदद से पुलिस ने चोर को पकड़ा

गुजरात में अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने अपनी रणनीति को हाईटेक बना दिया है। हाल ही में दाहोद पुलिस ने ड्रोन के जरिए एक बड़े चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया, जिसमें आरोपी राजस्थान और गुजरात के विभिन्न मंदिरों में चोरी की वारदातों में शामिल थे।

दाहोद जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, जिसे रोकने के लिए दाहोद पुलिस ने एक विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान एलसीबी पुलिस ने सोमेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी राजेश उर्फ राजी लाला भाभोर को गिरफ्तार किया। आरोपी का संबंध माटवा, मखोडिया फलियूं, तालुका गरबाड़ा से है, जो राजस्थान में 2 जैन मंदिरों और राधा कृष्ण मंदिरों के साथ एक घर में भी चोरी का आरोपी था।

आरोपी भागने लगा 

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर मौजूद था, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। इसके बाद पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल करके आरोपी का पीछा किया और करीब एक किलोमीटर तक खेतों में उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को थाने लाया गया, जहां उसने अपनी करतूतों को स्वीकार करते हुए बताया कि वह और उसके साथी दाहोद और राजस्थान में कई जगहों पर चोरी की वारदातों में शामिल थे।

मंदिरों में करते थे चोरी

आगे की पूछताछ में एक और आरोपी दिलीप मणिलाल सोनी का नाम सामने आया। दिलीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर वडोदरा, दाहोद, गांधीनगर, पंचमहल और अन्य स्थानों पर चोरी करने के लिए पूंजीगत सामान खरीदे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चांदी के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद की, जिनकी कुल कीमत 7,32,700 रुपये थी। पुलिस जांच में सामने आया कि ये आरोपी गूगल पर मंदिरों के बारे में सर्च करते थे और फिर उन मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

(रिपोर्ट- नेहल शाह)

 

ये भी पढ़ें- 

नितेश राणे के 'बुर्का बैन' की मांग पर प्यारे खान का पलटवार, RSS के बयान का भी किया जिक्र

चंडीगढ़ मेयर चुनाव आज, सिटिंग मेयर को हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, अब डालेंगे वोट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement