प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए मंच सज गया है। भारतीय जनता पार्टी जहां अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए जी जान लगा रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी करीब दो दशकों के बाद सत्ता में वापसी करना चाह रही है। इसके साथ ही दिल्ली और पंजाब की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी भी यहां अपनी राजनीतिक संभावनाएं तलाश रही है।
सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी के नेता प्रदेशभर में रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज रविवार को पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, घृणा फैलाने वाली और गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता बाहर फेंक देगी। उन्होंने अगले महीने होने वाले चुनाव में भाजपा के रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने का दावा किया।
चुनाव घोषणा के बाद पीएम की पहली रैली
विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद अपने गृह राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने गुजराती में नया नारा दिया ‘‘आ गुजरात में बनाव्यु छे (यह गुजरात मैंने बनाया है)।’’ आदिवासी बहुल वलसाड जिले की कपरादा तालुका के नाना पोंधा गांव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जो विभाजनकारी ताकतें घृणा फैलाने में संलिप्त रही हैं, जिन्होंने गुजरात को बदनाम करने और उसका अपमान करने की कोशिशें की हैं, उन्हें गुजरात से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। गुजरात की जनता घृणा फैलाने वालों को कभी स्वीकार नहीं करेगी।’’
'गुजरात के लोगों ने उस ‘गैंग’ को पहचान लिया'
उन्होंने कहा, ‘‘अतीत में जिसने भी गुजरात को बदनाम करने और उसका अपमान करने की कोशिश की है, उन्हें गुजरात की जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस चुनाव में भी ऐसे लोगों की परिणति यही होगी।’’ किसी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों ने उस ‘गैंग’ को पहचान लिया है जो गुजरात के खिलाफ काम कर रहा है और हमेशा राज्य को बदनाम करने की कोशिश करता रहता है। उन्होंने कहा, हालांकि ऐसे लोग दो दशकों से प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गुजरात की जनता ने उन पर कभी भरोसा नहीं किया।
'कुछ लोग गुजरात को बदनाम करने का प्रयास कर रहे'
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘जो लोग गुजरात को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि गुजरात की जनता उनके झूठे प्रचार पर भरोसा क्यों नहीं कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस राज्य के लोगों ने कड़ी मेहनत से गुजरात को बनाया है और वे किसी को इसे नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें सूचनाएं मिल रही हैं कि गुजरात में भाजपा रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेगी।
'भाजपा इस बार गुजरात में रिकॉर्ड वोट से जीतेगी'
विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। मोदी ने कहा, ‘‘दिल्ली में बैठे-बैठे, मुझे रिपोर्ट मिल रही है कि भाजपा इस बार गुजरात में रिकॉर्ड वोट से जीतेगी। मैं यहां अपना ही पुराना रिकॉर्ड (भाजपा की जीत का अंतर) तोड़ने आया हूं। मैंने गुजरात भाजपा से कहा है कि जितना संभव है, आपको उतना समय देने (चुनाव प्रचार के लिए) को तैयार हूं।’’