Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. क्रिकेट खेलते टाइम हार्ट अटैक से शिक्षक की हुई मौत, मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई पूरी घटना

क्रिकेट खेलते टाइम हार्ट अटैक से शिक्षक की हुई मौत, मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई पूरी घटना

गुजरात में हार्ट अटैक का नया केस देखने को मिला है। दरअसल यहां क्रिकेट ग्राउंड मैच खेलने के दौरान एक शिक्षक की पिच पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 09, 2024 14:44 IST, Updated : Nov 09, 2024 14:44 IST
Surat Teacher died of heart attack while playing cricket entire incident was recorded on mobile
Image Source : INDIA TV क्रिकेट खेलते टाइम हार्ट अटैक से शिक्षक की हुई मौत

देश में हार्ट अटैक के मामलों में पिछले कुछ सालों में वृद्धि देखने को मिली है। कोरोना महामारी के जाने के बाद पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो पता चलता है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी देखने को मिली है। अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कभी पार्टी में डांस करते हुए, शांदियों में डांस करते हुए, बस में बैठे हुए, जिम करते हुए, खेलते हुए ग्राउंड पर, गाड़ी चलाते हुए, बैठे-बैठे हार्ट अटैक के मामले देखने को मिले हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल मामला गुजरात के सूरत के रांदेर स्थित सुल्तानिया जिमखाना मैदान का है। 

क्रिकेट ग्राउंड पर हार्टअटैक से मौत

दरअसल सूरत के क्रिकेट गाउंड से जो वीडियो सामने आई है, वो डरा देने वाली है। यहां सूरत के मशहूर शिक्षक ऐसे ही क्रिकेट ग्राउंड  पर क्रिकेट पिच के पास आचनक गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। जब उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है तो पता चलता है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई। बता दें कि इस पूरी घटना को ग्राउंड पर ही मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली है। बता दें कि जिमखाना मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस दौरान लोगों में भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा था। मैच के दौरान सभी खिलाड़ी एक दूसरे से खेल के लिए प्लान बनाने पर चर्चा कर रहे थे।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

जब खिलाड़ी आपस में चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान पिच का निरीक्षण कर रहे मकसूद अहमद भाई बूटवाला जो शिक्षक हैं और सूरत में मशहूर हैं, वह अचानक क्रिकेट की पिच पर ही गिर जाते हैं। बता दें कि ग्राउंड पर गिरने की साथ ही उनकी मौत हो जाती है। मौदान पर मकसदू अहमद जब पिच पर गिरते हैं तो वहां मौजूद खिलाड़ियों में अफरा-तफरी मच जाती है। इसके बाद उन्हें जल्दीबाजी में अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मकसूद अहमद को मोंटू भाई के नाम से शहर में पहचाना जाता था। वह ट्यूशन क्लास चलाने के साथ-साथ समाजसेवा के काम किया करते थे।

(रिपोर्टर- शैलेष चांपानेरिया)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail