Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने वाले 8 छात्रों को हुआ कोरोना

एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने वाले 8 छात्रों को हुआ कोरोना

गुजरात के सूरत शहर के एक ट्यूशन केंद्र के आठ विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 16, 2021 16:28 IST
एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने वाले 8 छात्रों को हुआ कोरोना
Image Source : PTI एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने वाले 8 छात्रों को हुआ कोरोना

सूरत: गुजरात के सूरत शहर के एक ट्यूशन केंद्र के आठ विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उप नगर आयुक्त (स्वास्थ्य) आशीष नाइक ने बताया कि नियमित कक्षा में आने वाला एक विद्यार्थी सात अक्टूबर को संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सभी 125 बच्चों की जांच की गई। इनमें से सात संक्रमित पाए गए। 

उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर ट्यूशन केंद्र को बंद कर दिया गया है। अक्टूबर में शहर में दूसरी बार किसी शिक्षण संस्थान से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसी महीने एक निजी विद्यालय के कुछ छात्रों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया थी। 

सूरत में अब तक संक्रमण के 1,11,669 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,09,975 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.48 फीसदी है। नगर निगम द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार शहर में अब तक 1,629 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है।

वहीं, गुजरात में शुक्रवार को 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,26,258 हो गई। जबकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और कुल मतृक संख्या 10,086 है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 17 लोग और स्वस्थ हुए जिसके बाद संक्रमण को अब तक मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,15,960 पर पहुंच गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 212 है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement