Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के मामले में दो लोग और गिरफ्तार, 12 दिन की रिमांड पर शहजाद

हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के मामले में दो लोग और गिरफ्तार, 12 दिन की रिमांड पर शहजाद

धार्मिक भावनाएं भड़काने और हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक नेपाल बॉर्डर तो दूसरा नांदेड़ से पकड़ा गया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: May 12, 2024 22:57 IST
गिरफ्तार किए गए आरोपी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गिरफ्तार किए गए आरोपी

सूरतः हिंदू संगठनों के नेताओं की हत्या की साजिश रचने और सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए मोहम्मद अली उर्फ शहजाद को सूरत क्राइम ब्रांच हवाई मार्ग से सूरत लेकर आई। जब की सूरत क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के नांदेड़ इलाके से भी एक शख्स को पकड़ा है जिसे क्राइम ब्रांच कल लेकर सूरत पहुंचेगी।

शहजाद को 12 दिन के रिमांड पर 

इससे पहले गिरफ्तार किए गए सुहैल हुसैन उर्फ अबू बकर से पूछताछ में पता चला था कि नेपाल से हिन्दू नेताओं को धमकी देने वाला शहजाद बिहार के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वह नेपाल में कारोबार करता है।  क्राइम ब्रांच की टीम सूरत से नेपाल बॉर्डर पर पहुंची और बिहार एटीएस के साथ मिलकर शहजाद को उनके घर से ही उठा लिया। शहजाद को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड लेकर हवाई जहाज से कल रात सूरत पहुंची। आज शहजाद को कोर्ट में पेश किया गया। सूरत सेशंस कोर्ट ने शहजाद को 12 दिन के रिमांड पर सूरत क्राइम ब्रांच को सौंपा है।

महाराष्ट्र के नांदेड़ से युवक गिरफ्तार

वहीं, मास्टरमाइंड सुहैल उर्फ अबू बकर की पूछताछ में पता चला की महाराष्ट्र के नांदेड़ में रहने वाला रझा नामक शख्स भी इसमें शामिल है। पुलिस ने रविवार को नांदेड़ से उसे हिरासत में लिया है। पुलिस ने नांदेड़ कोर्ट में पेश कर 2 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कल सूरत पहुंचेगी।

तीनों से पूछताछ करेगी पुलिस

मामले की जांच कर रहे सूरत क्राइम ब्रांच के डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया मोहम्मद अली साबीर को आज सूरत कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने 12 दिन के रिमांड दिए है। महाराष्ट्र के नांदेड़ से पकड़ा गया रझा जिसका पूरा नाम शकील सत्तार शेख उर्फ रझा जो 19 साल का है उनको लेकर क्राइम ब्रांच की टीम कल तक सूरत पहुंच जाएगी। उसे भी कल कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगे जाएंगे। तीनों आरोपी को साथ रखकर पूछताछ की जाएगी, तभी तीनों के गठजोड़ के बारे में पता चलेगा।

हिंदू नेताओं को दी गई थी धमकियां

बता दें कि हिन्दू सनातन संघ के अध्यक्ष उपदेश राणा समेत देश के अन्य हिंदूवादी नेताओ को सोशल मीडिया पर सर तन से जुड़ा करने की धमकियां दी गई थी। उन पर हमले करने के लिए रेकी भी की है थी। इस मामले में सूरत के कठोर इलाके से मौलवी सुहैल को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में उसके पाकिस्तान समेत विदेशी संपर्कों एवं विदेशी सिमकार्ड सोशल मीडिया के उपयोग समेत कई चौंकाने वाले वाली जानकारी सामने आई थी।  

रिपोर्ट: शैलेष चांपानेरिया, सूरत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement