सूरतः हिंदू संगठनों के नेताओं की हत्या की साजिश रचने और सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए मोहम्मद अली उर्फ शहजाद को सूरत क्राइम ब्रांच हवाई मार्ग से सूरत लेकर आई। जब की सूरत क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के नांदेड़ इलाके से भी एक शख्स को पकड़ा है जिसे क्राइम ब्रांच कल लेकर सूरत पहुंचेगी।
शहजाद को 12 दिन के रिमांड पर
इससे पहले गिरफ्तार किए गए सुहैल हुसैन उर्फ अबू बकर से पूछताछ में पता चला था कि नेपाल से हिन्दू नेताओं को धमकी देने वाला शहजाद बिहार के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वह नेपाल में कारोबार करता है। क्राइम ब्रांच की टीम सूरत से नेपाल बॉर्डर पर पहुंची और बिहार एटीएस के साथ मिलकर शहजाद को उनके घर से ही उठा लिया। शहजाद को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड लेकर हवाई जहाज से कल रात सूरत पहुंची। आज शहजाद को कोर्ट में पेश किया गया। सूरत सेशंस कोर्ट ने शहजाद को 12 दिन के रिमांड पर सूरत क्राइम ब्रांच को सौंपा है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ से युवक गिरफ्तार
वहीं, मास्टरमाइंड सुहैल उर्फ अबू बकर की पूछताछ में पता चला की महाराष्ट्र के नांदेड़ में रहने वाला रझा नामक शख्स भी इसमें शामिल है। पुलिस ने रविवार को नांदेड़ से उसे हिरासत में लिया है। पुलिस ने नांदेड़ कोर्ट में पेश कर 2 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कल सूरत पहुंचेगी।
तीनों से पूछताछ करेगी पुलिस
मामले की जांच कर रहे सूरत क्राइम ब्रांच के डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया मोहम्मद अली साबीर को आज सूरत कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने 12 दिन के रिमांड दिए है। महाराष्ट्र के नांदेड़ से पकड़ा गया रझा जिसका पूरा नाम शकील सत्तार शेख उर्फ रझा जो 19 साल का है उनको लेकर क्राइम ब्रांच की टीम कल तक सूरत पहुंच जाएगी। उसे भी कल कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगे जाएंगे। तीनों आरोपी को साथ रखकर पूछताछ की जाएगी, तभी तीनों के गठजोड़ के बारे में पता चलेगा।
हिंदू नेताओं को दी गई थी धमकियां
बता दें कि हिन्दू सनातन संघ के अध्यक्ष उपदेश राणा समेत देश के अन्य हिंदूवादी नेताओ को सोशल मीडिया पर सर तन से जुड़ा करने की धमकियां दी गई थी। उन पर हमले करने के लिए रेकी भी की है थी। इस मामले में सूरत के कठोर इलाके से मौलवी सुहैल को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में उसके पाकिस्तान समेत विदेशी संपर्कों एवं विदेशी सिमकार्ड सोशल मीडिया के उपयोग समेत कई चौंकाने वाले वाली जानकारी सामने आई थी।
रिपोर्ट: शैलेष चांपानेरिया, सूरत