Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. रिश्तेदार की कंपनी में काम न करना पड़े, इसलिए काट लीं चार अंगुलियां, कंप्यूटर ऑपरेटर की कहानी जान रह जाएंगे हैरान

रिश्तेदार की कंपनी में काम न करना पड़े, इसलिए काट लीं चार अंगुलियां, कंप्यूटर ऑपरेटर की कहानी जान रह जाएंगे हैरान

मयूर के पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह अपने रिश्तेदार के यहां नौकरी करने से मना कर सके। इसी वजह से उसने अपनी अंगुलियां काट लीं, ताकि उसे यह नौकरी न करनी पड़े।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 15, 2024 7:59 IST, Updated : Dec 15, 2024 7:59 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : META AI प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के सूरत में एक युवक ने सिर्फ इसलिए अपनी चार अंगुलियां काट लीं, क्योंकि उसे कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी नहीं करनी थी। हैरान करने वाली बात यह है कि युवक ने किसी से भी यह इच्छा नहीं जाहिर की कि वह नौकरी छोड़ना चाहता है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके अंदर अपने रिश्तेदार से यह कहने की हिम्मत नहीं थी कि वह नौकरी छोड़ना चाहता है। इसी वजह से उसने अपनी अंगुलियां काट ली, ताकि उसे यह नौकरी न करनी पड़े।

सूरत पुलिस ने बताया कि अपनी ही अंगुलियां काटने वाला मयूर 32 साल का है और अपने रिश्तेदार की हीरा कंपनी में ‘कंप्यूटर ऑपरेटर’ की नौकरी करता था। इस नौकरी से बचने के लिए उसने अपने बाएं हाथ की चार अंगुलियां चाकू से काट लीं। सूरत पुलिस ने शनिवार को बताया कि मयूरने पहले पुलिस को एक कहानी सुनाई थी कि वह सड़क के किनारे बेहोश होकर गिर गया था, जिसके बाद उसे अपनी अंगुलियां कटी मिली थी, हालांकि घटना की जांच करने पर पता चला कि उसने खुद ही चाकू से अपनी अंगुलियां काटी थीं। 

रिश्तेदार को सच बताने की हिम्मत नहीं थी

सूरत पुलिस की अपराध शाखा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मयूर ने खुद को इसलिए नुकसान पहुंचाया क्योंकि उसके पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह अपने रिश्तेदार को यह बता सके की कि वह वराछा मिनी बाजार स्थित कंपनी ‘अनभ जेम्स’ में अब काम नहीं करना चाहता। बयान में कहा गया कि पीड़ित इस कंपनी के लेखा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था और अंगुलियों के कट जाने से अब वह यह नौकरी करने में समर्थ नहीं है। मयूर ने इससे पहले पुलिस को बताया था कि वह आठ दिसंबर को मोटरसाइकिल से अपने एक दोस्त के घर जा रहा था तभी उसे चक्कर आया और वह अमरोली में वेदांत सर्कल के पास रिंग रोड पर बेहोश हो गया। मयूर ने पुलिस को बताया कि जब 10 मिनट बाद उसे होश आया तो उसके बाएं हाथ की चार अंगुलियां कटी हुई थीं। 

कैसे हुआ खुलासा?

इस घटना के संबंध में अमरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और सूरत पुलिस की अपराध शाखा को मामले की जांच सौंप दी गई। उसने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ-साथ तकनीकी निगरानी का भी उपयोग किया, जिसके बाद इस घटना में मयूर की संलिप्ता सामने आई। अधिकारी ने बताया, ‘‘मयूर ने कबूल किया कि उसने सिंगनपुर में चार रास्ता के पास एक दुकान से एक धारदार चाकू खरीदा था। वह चार दिन बाद रविवार रात को अमरोली रिंग रोड पर गया और अपनी मोटरसाइकिल वहीं खड़ी कर दी। उसने रात करीब 10 बजे चाकू से चार अंगुलियां काट लीं और खून बहने से रोकने के लिए उसने कोहनी के पास एक रस्सी बांध दी। फिर उसने चाकू और अंगुलियों को एक बैग में डालकर फेंक दिया।’’ 

अंगुलियां और चाकू बरामद

अधिकारी ने बताया कि उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि एक बैग से उसकी तीन अंगुलियां बरामद की गई हैं, जबकि एक अन्य बैग से चाकू बरामद किया गया। अधिकारी ने बताया कि अमरोली पुलिस मामले की जांच कर रही है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement