Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. दामाद को फंसाने के लिए ससुर ने रचा खतरनाक षडयंत्र, फर्जी पोस्ट में कही BJP, RSS को जड़ से उखाड़ने की बात

दामाद को फंसाने के लिए ससुर ने रचा खतरनाक षडयंत्र, फर्जी पोस्ट में कही BJP, RSS को जड़ से उखाड़ने की बात

सूरत में एक ससुर ने अपने दामाद को फसाने के लिए ऐसा षडयंत्र रचा की आप भी चौक जाएंगे और कहेंगे कि ऐसा ससुर किसी को भी नहीं मिले।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 17, 2024 15:40 IST, Updated : Nov 17, 2024 16:14 IST
Social media post
Image Source : INDIA TV सोशल मीडिया पर वायरल पर्चा

गुजरात के सूरत में दामाद को फंसाने के लिए ससुर ने ऐसा कारनामा किया, जिसके कारण समाज में धार्मिक वैमनस्य बढ़े, धार्मिक विद्वेष फैलाने के लिए सोशल मीडिया में पर्चे वायरल कर दिए। ससुर ने ऐसी साजिश रची की दामाद का ट्यूशन क्लास बंद हो जाए। ट्यूशन क्लास के नाम धार्मिक तनाव बढ़े, इस लिए एक पर्चा सोशल मीडिया में वायरल कर दी। मामला सामने आने पर दामाद की शिकायत पर लिंबायत पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया। 

सूरत पुलिस के डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि लिंबायत नूरानी मोहल्ले में रईस शेख अपने घर के ऊपर ट्यूशन क्लास चलाते हैं। उनकी ट्यूशन क्लास के नाम से सोशल मीडिया में एक पर्चा वायरल हुआ था। जिसमें धर्म विशेष के लोगों की तरफ से दूसरे धार्मिक संगठनों को लेकर आपत्ति जनक बातें लिखी थीं। धार्मिक वैमनस्य फैलाने और छात्र छात्राओं को धर्म विशेष के खिलाफ भड़काने की कोशिश थी। हिंदू संगठनों ने भी उनका कॉन्टेक्ट किया था। काफी कहा सुनी और बहस के बाद रईस शेख ने पुलिस से संपर्क किया।

क्यों वायरल किया पर्चा ?

पुलिस को जांच में पता चला रईस शेख का अपनी पत्नी के साथ भी मनमुटाव था। ससुराल वालों और ससुर सुलेमान चांद शेख से भी अनबन थी। पुलिस ने जब ससुर से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि अपने दामाद को बदनाम करने ओर सरकारी स्कूल में उनको नौकरी न मिले इसलिए यह पर्चा सोशल मीडिया में वायरल किया था। सुलेमान चांद शेख भी सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और उसी स्कूल में पत्रिका की चार पांच कॉपी छपवाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी थी। पत्रिका में ऐसी भाषा का उपयोग किया था, जिससे हिन्दू मुस्लिम में तनाव बढ़े और दामाद का कोचिंग क्लास बंद हो जाए।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

पुलिस ने सरकारी शिक्षक सुलेमान चांद शेख के खिलाफ BNS की धारा 299, 302, 351, 352, 355, ओर 356 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अपने दामाद को फंसाने के लिए ससुर ने जो पर्चा वायरल सोशल मीडिया पर वायरल किया था, उसमें लिखा "स्टार ट्रेक कोचिंग क्लासेस, एसवाई नंबर 33, प्लॉट नंबर 12, प्रताप नगर सोसायटी, लिंबायत, उधना, सूरत। यहां 1 से 12 साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के साथ हमारी विशेष सेवाओं का लाभ लीजिए।

पर्चा में नफरत फैलाने वाली बातें

  • मुस्लिम विरोधी संगठनों के साथ कैसे टिकना है आपको ट्रिक सिखाई जाएगी।
  • भाजपा, बजरंग दल, आरएसएस , ओर शिवसेना जैसे संगठनों को कैसे जड़ से उखाड़ दिया जाए वह सिखाया जाएगा। 
  • अपनी बच्चियों को कैसे हिन्दू संगठनों के लड़कों से बचाना है वह भी सिखाया जाएगा।
  • हर महीने आलिमें दिन की चर्चा।
  • मुस्लिम पर्सनल लॉ का उपयोग।
  • कुरान शरीफ शिखाया जाएगा।
  • इस ट्यूशन क्लास की 20% कमाई धर्म के कामों में उपयोग होगी।
  • सीधे आदम सेना में भर्ती।
  • शरिया कानून लागू करने की तालीम दी जाएगी।
  • सभी मुस्लिम भाई बहनों को अपील है। अपने बच्चों को हमारी संस्था में एडमिशन लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाकर एक सच्चा मुस्लिम बनाएं।
  • सिर्फ मुस्लिम बच्चों को ही एडमिशन दिया जाएगा। हमारा काम जगाने का है, आप जागो या न जागो।

(सूरत से शैलेष चांपानेरिया की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement