अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर अब गुजरात विधानसभा चुनाव पर है। यहां विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने पार्टी को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को सूरत के हीरा कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता महेश सवानी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। वह दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए।
मनीष सिसोदिया ने महेश सवानी का पार्टी में स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब गुजरात की राजनीति नया मोड़ ले रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "गुजरात के सफल उद्योगपति और प्रसिद्ध समाजसेवी महेश सवानी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। महेश भाई का AAP परिवार में स्वागत है। गुजरात की राजनीति अब एक नया मोड़ ले रही है।"
कौन हैं महेश सवानी?
बता दें कि महेश सवानी हीरा कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अपने कर्मचारियों को गिफ्ट में कार-घर देने को लेकर भी वह चर्चाओं में रहे हैं। वह गुजरात के भावनगर के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता करीब 40 साल पहले शहर आ गए थे और हीरे की पॉलिश का काम करने लगे थे। लेकिन, अब महेश सवानी बड़े हीरा कारोबारी हैं।