Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. अब तलाक के लिए भी AAP नेता ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, जानिए- क्या है पूरा मामला

अब तलाक के लिए भी AAP नेता ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, जानिए- क्या है पूरा मामला

राजनीति में नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप लगाना एक आम प्रक्रिया है। अब इसी प्रक्रिया में AAP की एक महिला नेता ने BJP को अपने तलाक के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 23, 2021 17:08 IST
अब तलाक के लिए भी AAP नेता ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, जानिए- क्या है पूरा मामला- India TV Hindi
Image Source : FILE अब तलाक के लिए भी AAP नेता ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, जानिए- क्या है पूरा मामला

सूरत (गुजरात): सूरत की आम आदमी पार्टी (AAP) की एक पार्षद ने आरोप लगाया है कि उनके तलाक के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। सूरत नगर निगम की वार्ड नंबर 3 की पार्षद रूता दूधगरा ने दावा किया है कि बीजेपी के कामरेज विधायक वीडी झालावाडिया ने उन्हें पाला बदलने (AAP से BJP में आने) के लिए 3 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। 

रूता दूधगरा का आरोप है कि जब उन्होंने भाजपा में शामिल होने से इनकार कर दिया तो वीडी झालावाडिया ने उनके पति चिराग को रिश्वत की पेशकश की। इसी कारण से दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। रूता दूधगरा का कहना है कि बीजेपी विधायक ने डील की उसके पति को 25 लाख रुपए दिए, जो नैतिक रूप से स्वीकार्य नहीं है।

रूता ने दावा किया, "मैंने अपने मतदाताओं को अपने पति के ऊपर चुना और तीन हफ्ते पहले तलाक ले लिया।" उन्होंने कहा, 'मैं कभी बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगी। मेरे मतदाताओं ने मुझ पर विश्वास किया है और मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगी।" उनके इस आरोप ने सूरत के राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी है। 

मामला सामने आने के बाद वीडी झालावाडिया ने भी अपना पक्ष रखा और इन आरोपों को मानने से इनकार कर दिया। वीडी झालावाडिया ने कहा कि AAP उन्हें बदनाम कर रही है। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने न ही पार्षद को पैसों की पेशकश की और न ही उनके पति से कोई संपर्क किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement