सूरत (गुजरात): सूरत की आम आदमी पार्टी (AAP) की एक पार्षद ने आरोप लगाया है कि उनके तलाक के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। सूरत नगर निगम की वार्ड नंबर 3 की पार्षद रूता दूधगरा ने दावा किया है कि बीजेपी के कामरेज विधायक वीडी झालावाडिया ने उन्हें पाला बदलने (AAP से BJP में आने) के लिए 3 करोड़ रुपये की पेशकश की थी।
रूता दूधगरा का आरोप है कि जब उन्होंने भाजपा में शामिल होने से इनकार कर दिया तो वीडी झालावाडिया ने उनके पति चिराग को रिश्वत की पेशकश की। इसी कारण से दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। रूता दूधगरा का कहना है कि बीजेपी विधायक ने डील की उसके पति को 25 लाख रुपए दिए, जो नैतिक रूप से स्वीकार्य नहीं है।
रूता ने दावा किया, "मैंने अपने मतदाताओं को अपने पति के ऊपर चुना और तीन हफ्ते पहले तलाक ले लिया।" उन्होंने कहा, 'मैं कभी बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगी। मेरे मतदाताओं ने मुझ पर विश्वास किया है और मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगी।" उनके इस आरोप ने सूरत के राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी है।
मामला सामने आने के बाद वीडी झालावाडिया ने भी अपना पक्ष रखा और इन आरोपों को मानने से इनकार कर दिया। वीडी झालावाडिया ने कहा कि AAP उन्हें बदनाम कर रही है। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने न ही पार्षद को पैसों की पेशकश की और न ही उनके पति से कोई संपर्क किया।