
महाशिवरात्रि के मौके पर एक ओर जहां पूरा देश जश्न मना रहा है, वहीं, गुजरात से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले स्थित भीड़भंजन भवनेश्वर महादेव मंदिर से एक प्राचीन शिवलिंग चोरी हो गई है। जैसे ही इसके खबर पुजारी को लगी तो उसका दिमाग चकरा गया। आनन-फानन में उसने पुलिस को इस चोरी की सूचना दी है। पुलिस भी चोरी की भनक लगते ही तुरंत मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है। चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप से मचा हुआ है।
पुजारी ने ऐसे लगी खबर
भीड़भंजन भवनेश्वर महादेव मंदिर देवभूमि द्वारका जिले में अरब सागर के किनारे कल्याणपुर में बसा हुआ है। यह काफी प्राचीन मंदिर बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक, रोज की तरह पुजारी ने जब पूजा के लिए मंदिर का दरवाजा खोला, तो वह अंदर का नजारा देख वह हैरान रह गया। पुजारी ने जैसे ही दरवाजा खोला तो पाया कि शिवलिंग अपनी जगह से गायब है, इसके बाद पुजारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। यह घटना मंगलवार को हुई है।
मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने शिवलिंग को ढूंढने के लिए कई टीमों को जांच में लगा दिया है, इसमें स्थानीय क्राइम ब्रांच, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और फोरेंसिक एक्सपर्ट शामिल हैं। साथ मामले में डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर लिय है और जांच शुरू कर दी है।
एसपी ने दी ये जानकारी
मामले में एसपी नितेश पांडे ने बताया, "भीड़भंजन भवनेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी कि किसी ने मंदिर से शिवलिंग चुरा लिया है। टीमें गठित कर दी गई हैं और जांच चल रही है। ऐसी संभावना है कि किसी ने शिवलिंग को समुद्र में छिपा दिया हो, इसलिए हमने विशेषज्ञ स्कूबा गोताखोरों और तैराकों को बुलाया है।" जानकारी के लिए बता दें कि यह मंदिर कई सदियों पुराना बताया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें: