Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Gujarat Assembly Elections: सोनिया, राहुल कहें तो कांग्रेस में वापसी को तैयार... जानिए गुजरात के पूर्व सीएम वाघेला ने क्या कहा

Gujarat Assembly Elections: सोनिया, राहुल कहें तो कांग्रेस में वापसी को तैयार... जानिए गुजरात के पूर्व सीएम वाघेला ने क्या कहा

Gujarat Assembly Elections गुजरात विधानसभा चुनाव की रणभेरी बस बजने ही वाली है। चुनाव की तारीखों से पहले ही नेताओं के पाले बदलने वाले इरादे सामने आने लगे हैं। गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस में वापसी के संकेत दिए हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Oct 16, 2022 18:15 IST, Updated : Oct 19, 2022 16:22 IST
Gujarat's former Chief Minister Shankersinh Vaghela
Image Source : FILE PHOTO Gujarat's former Chief Minister Shankersinh Vaghela

Highlights

  • शंकर सिंह वाघेला ने दिए कांग्रेस में वापसी के संकेत
  • गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं शंकर सिंह वाघेला
  • "कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर नहीं"

Gujarat Assembly Elections: गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने कहा है कि राज्य में बीजेपी के खिलाफ माहौल है, लेकिन कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। वाघेला ने कहा कि कांग्रेस ने रघु शर्मा के रूप में एक 'जूनियर नेता' को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दे रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने से पहले अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी कहें तो वह पार्टी में फिर से शामिल हो सकते हैं। 

कांग्रेस में वापसी को लेकर क्या बोले वाघेला

बताते चलें कि चुनाव आयोग ने दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है और अब आयोग अगले कुछ दिनों में गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की भी घोषणा करेगा। गुजरात में भाजपा पिछले 27 सालों से लगातार सत्ता में बनी हुई है। कांग्रेस में वापसी के संकेत से जुड़े अपने एक हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर 82 साल के वाघेला ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि अगर पार्टी, सोनिया जी और राहुल जी को दिलचस्पी है, तो फिर बात होगी। मैंने अपनी इच्छा के तौर पर यह बात कही। अगर वो मिलते हैं, तो बात होगी कि उनके मन में क्या है और मैं क्या कहना चाहता हूं।’’ वाघेला ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं से बात की है और सभी को इसमें दिलचस्पी है कि वह कांग्रेस में वापसी करें। उन्होंने कहा, ‘‘फैसला तो आलाकमान को करना है।’’ 

"अगर वो बुलाते हैं, तो..."
मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पहली सरकार में कपड़ा मंत्री रहे वाघेला ने कहा, ‘‘अगर चुनाव घोषित हो जाता है और फिर कहा जाता है कि आप आ जाओ तो मैं (कांग्रेस में) जाने वाला नहीं हूं। चुनाव में समय लगता है। अगर नतीजा देना है, तो होमवर्क करना पड़ता है।’’ यह पूछे जाने पर कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी उनसे चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले कहें तो क्या वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, तो इसपर उन्होंने कहा, ‘‘ बिल्कुल। अगर वो बुलाते हैं, तो दिल्ली जाऊंगा, उनसे बात करूंगा और निर्णय लूंगा।’’ साथ ही, वाघेला ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस में गिड़गिड़ाकर शामिल हो जाऊं, ऐसा तो हो नहीं सकता। वहां कुछ लेना तो नहीं है, देना ही है।’’ 

"...लेकिन कांग्रेस गंभीर नहीं दिखाई देती"
कभी जनसंघ और भाजपा में रहे वाघेला 1998 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और जुलाई, 2017 में पार्टी से अलग हुए। इस साल अगस्त में उन्होंने ‘प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी’ का गठन किया था। उन्होंने दावा किया कि गुजरात में भाजपा की सरकार के खिलाफ माहौल है, लेकिन कांग्रेस गंभीर नहीं दिखाई देती। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व को रुचि दिखानी होगी। क्या कांग्रेस का कोई बड़ा नेता नहीं है, जो गुजरात में बैठ जाए? कांग्रेस को जो लाभ लेना चाहिए, वो लाभ लेने के लिए कोई नहीं पहुंच रहा।’’ वाघेला के अनुसार, ‘‘कांग्रेस को गुजरात में अपना प्रभारी किसी वरिष्ठ नेता को बनाना चाहिए था। रघु शर्मा जूनियर हैं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है। अगर प्रधानमंत्री 10 बार गुजरात का दौरा करते हैं, तो राहुल गांधी को कम से कम दो बार तो गुजरात पहुंचना चाहिए।’’ 

चुनाव से दूरी बनाने की भी कही बात
आम आदमी पार्टी के असर के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका असर जमीन पर नहीं, सिर्फ प्रचार में दिख रहा है। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हर चीज मुफ्त देने का वादा करने वाली ऐसी पार्टी से निर्वाचन आयोग को कहना चाहिए कि वह अपने वादों को घोषणापत्र में शामिल करे और अगर वह इन वादों को पूरा नहीं करे, तो उसकी मान्यता रद्द होनी चाहिए।’’ उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा गुजरात में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र में रखकर चुनाव प्रचार कर रही है, क्योंकि उसके पास काम के तौर पर दिखाने के लिए कुछ नहीं है। वाघेला ने यह भी कहा कि अगर वह चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल नहीं होते हैं और उनकी पार्टी को चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जाता है तो वह इस चुनाव से दूरी बना लेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement