Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. राहुल गांधी के बयान पर गुजरात में भी हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पर लगाए पोस्टर

राहुल गांधी के बयान पर गुजरात में भी हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पर लगाए पोस्टर

लोकसभा में हिंदूओं को लेकर दिए गए बयान के बाद राहुल गांधी का जमकर विरोध किया जा रहा है। दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी हंगामा बढ़ गया है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Adarsh Pandey Published : Jul 02, 2024 7:40 IST, Updated : Jul 02, 2024 7:46 IST
राहुल गांधी के बयान पर गुजरात में भी हंगामा
Image Source : INDIA TV राहुल गांधी के बयान पर गुजरात में भी हंगामा

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हिंदूओं को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद उनकी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदूओं को लेकर जो बयान दिया उसके बाद कल दिल्ली में भाजपा के तमाम नेताओं ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। वहीं देर रात गुजरात में भी राहुल गांधी का विरोध शुरू हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुजरात में राहुल गांधी के विरोध में पोस्टर्स लगाए।

गुजरात में भी राहुल गांधी को विरोध

लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान ने उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। दिल्ली में विपक्षी नेताओं का विरोध झेलने के बाद अब राहुल गांधी को गुजरात में भी विरोध झेलना पड़ रहा है। कल देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ता अहमदाबाद स्थित गुजरात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में घुस गए और वहां कोई पोस्टर्स लगाए। इसके अलावा वहां पहले से लगे बोर्ड में राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख भी पोती गई। 

यहां देखें उसका वीडियो

आखिर क्या है पूरा मामला?

कल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी जिसमें राहुल गांधी ने भाग लेते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसका अब खूब विरोध हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि, 'सभी धर्मों और हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और निडरता की बात की है। वे कहते थे कि डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत। वे अहिंसा की बात करते हैं मगर जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं।'

भाजपा नेताओं ने किया विरोध

राहुल गांधी के इस बयान के आते ही भाजपा ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने कहां कि यह एक गंभीर मामला है कि राहुल गांधी पूरे हिंदू समाज को हिंसक कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हिंदू हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं, यह कहकर राहुल गांधी ने करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।'

राहुल गांधी ने क्या कहा?

अपने बयान पर होते विरोध को देखने के बाद राहुल गांधी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'भाजपा, नरेन्द्र मोदी जी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पूरा हिंदू समाज नहीं हैं। हम भी हिंदू हैं।'

ये भी पढ़ें-

आज लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी पर कर सकते हैं पलटवार

राज्य की आर्थिक हालत ठीक नहीं, इस डिप्टी सीएम ने किया वेतन लेने से इनकार

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement