अहमदाबाद: गुजरात में बीते दो दिनों से जारी बारिश के बीच आम लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में बारिश के कारण बाढ़ आने जैसी स्थितियां बनने लगी हैं। वहीं भारी बारिश के बीच होने वाले जलजमाव का पानी अब रिहाइशी इलाकों में पहुंचने लगा है। प्रदेश में बारिश के हालातों के बीच तमाम इलाकों की सड़कें बंद हैं।
वहीं आम लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने से परेशानी की स्थितियां बनने लगी हैं। राज्य सरकार ने हालातों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की टीम को लगातार स्थितियों की मॉनिटरिंग करने को कहा है। साथ ही किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश में एनडीआरएफ की डेढ़ दर्जन टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सौराष्ट्र मंडल के तमाम जिलों में बारिश के कारण स्थितियां खराब हो रही हैं। पाटण जिले के कुछ इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घर में घुसने लगा है। वहीं सौराष्ट्र मंडल के सुरेंद्रनगर में भी ऐसी ही स्थितियां देखने को मिल रही हैं। इन इलाकों में सड़कों पर जलजमाव के कारण वाहनों को चलने में असुविधा हो रही है। इसके अलावा कई हिस्सों में बिजली और पीने के पानी की दिक्कतें भी हो रही हैं।