अहमदाबाद: पोरबंदर से सांसद रमेश धडुक ने जन्मअष्टमी के दिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ताक पर रखकर घर में भजन संध्या का आयोजन किया था। गुजरात के लोकगायकों का कार्यक्रम रखा और पोते को कृष्ण बनाकर जश्न मनाया। इस दौरान कोरोना को लेकर किसी तरह का खास एहतियात नहीं बरता गया। नियम-कानूनों को ताक पर रख दिया । मगर उन्हें ये गुस्ताखी महंगी पड़ गई।
अब सांसद महोदय, उनका पोता कोरोना की चपेट में आ गए हैं जबकि परिवार के अन्य लोगो पर भी खतरा मंडरा रहा है। शायद सांसद महोदय ये भूल गए कि कोरोना सत्ता पक्ष और विपक्ष में भेदभाव नहीं करता। नेताजी ने कानून को ताक पर रखकर जन्मअष्टमी का आयोजन किया। इस दौरान प्रशासन मौन रहा मगर कोरोना ने अपनी चाल चली और नेताजी को अपनी चपेट में ले लिया