Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को जाएंगे गुजरात, सौराष्ट्र को देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को जाएंगे गुजरात, सौराष्ट्र को देंगे बड़ी सौगात

SAUNI योजना के पूरे होने पर 970 से अधिक गांवों की 8,24,872 एकड़ क्षेत्र को सिंचाई और 82 लाख लोगों को पीने के पानी के लिए नर्मदा के पानी की सुविधा मिलेगी।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Malaika Imam Published : Jul 25, 2023 14:48 IST, Updated : Jul 25, 2023 14:48 IST
SAUNI प्रोजेक्ट
SAUNI प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 और 28 जुलाई को गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। अपनी इस गुजरात यात्रा में प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं के साथ-साथ सौराष्ट्र के लोगों को जीवनदायिनी SAUNI योजना से संबंधित एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात की सरकार ने SAUNI यानी सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरीगेशन योजना के अंतर्गत लिंक-3 के पैकेज 8 और पैकेज 9 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है और 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी प्रोजेक्ट को सौराष्ट्र की जनता को समर्पित करेंगे।   

95 गांवों की 52,398 एकड़ जमीन, 98 हजार लोगों को लाभ

SAUNI परियोजना के तहत हाल ही में पूरे किए गए लिंक 3 के पैकेज 8 और 9 से सौराष्ट्र के 95 गांवों की 52,398 एकड़ जमीन को सिंचाई और लगभग 98 हजार लोगों को पीने के लिए अब नर्मदा का पानी मिल सकेगा। बता दें कि SAUNI परियोजना के तहत लिंक-3 के पैकेज 8 के तहत 265 करोड़ रुपये खर्च कर भादर-1 और वेरी बांध तक 32.56 किमी. लंबाई की 2500 मिमी व्यास वाली एम. एस. पाइपलाइन की फीडर एक्सटेंशन लाइन बिछाई गई है, जिससे 57 गांवों के 75,000 से अधिक लोगों को पीने के पानी और 42,380 एकड़ से अधिक जमीन की सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी मिलना संभव हो जाएगा।  

इसी क्रम में लिंक 3 के पैकेज 9 की बात करें तो 129 करोड़ रुपये खर्च कर आजी-1 बांध और फोफल-1 बांध तक 36.50 किमी. लंबाई की 2500 मिमी व्यास वाली एम. एस. पाइपलाइन की फीडर एक्सटेंशन लाइन बिछाई गई है, जिससे 38 गांवों की 10018 एकड़ से अधिक जमीन को सिंचाई और 23,000 से अधिक लोगों को पीने के पानी के लिए नर्मदा का पानी मिलना संभव हो जाएगा। 

SAUNI प्रोजेक्ट

Image Source : INDIATV
SAUNI प्रोजेक्ट

7 वर्षों में 1203 KM की पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है 

सौराष्ट्र की जीवनदायिनी SAUNI योजना के महत्व के बारे में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, "SAUNI प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी परियोजना है। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने इस परियोजना को परिकल्पित किया था। इस परियोजना के अतंर्गत पिछले 7 वर्षों में 1203 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है और 95 जलाशयों, 146 गांव के तालाबों और 927 चेक बांधों में कुल अनुमानित 71206 मिलियन क्यूबिक फीट पानी उपलब्ध कराया जा चुका है, जिससे लगभग 6.50 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं में सुधार हुआ है और लगभग 80 लाख की आबादी को पीने के लिए मां नर्मदा का पानी मिलने लगा है।"

क्या है SAUNI योजना, क्यों है सौराष्ट्र के लिए बहुत खास?

SAUNI यानी सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना, सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और जीवनदायिनी परियोजना है। इसके तहत नर्मदा नदी में आने वाले अतिरिक्त 1 मिलियन एकड़ फीट (43,500 मिलियन क्यूबिक फीट) पानी को सौराष्ट्र के 11 सूखाग्रस्त जिलों के 115 मौजूदा जलाशयों में भरने की योजना है। इस परियोजना के पूरे होने पर 970 से अधिक गांवों की 8,24,872 एकड़ क्षेत्र को सिंचाई और 82 लाख लोगों को पीने के पानी के लिए नर्मदा के पानी की सुविधा मिलेगी। बता दें कि 18,563 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे SAUNI परियोजना का 95% कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य पर भी तेज गति से काम जारी है। 

SAUNI प्रोजेक्ट

Image Source : INDIATV
SAUNI प्रोजेक्ट

यह उल्लेखनीय है कि सौराष्ट्र की भौगोलिक संरचना ऐसी है कि यहां का भूजल स्तर भी काफी कम है और जलाशयों की स्टोर करने की कैपसिटी कम होने के कारण वर्षा का पानी भी ज्यादा स्टोर नहीं किया जा सकता है। साथ ही यहां वर्षा भी कम और अनियमित तरीके से होती है। इस समस्या के स्थायी समाधान स्वरूप तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने SAUNI की परिकल्पना की और आज यह सौराष्ट्र के लोगों के लिए जीवनदायिनी परियोजना साबित हो रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement