Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. देश को मिली 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

देश को मिली 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने कहा कि अब, रेलवे का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भारतीय रेलवे को नरक जैसी स्थिति से बाहर निकालने के लिए आवश्यक इच्छाशक्ति दिखाई।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: March 12, 2024 10:53 IST
पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेंस को दिखाई हरी झंडी- India TV Hindi
Image Source : ANI पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेंस को दिखाई हरी झंडी

देश को आज दस और नई वंदेभारत ट्रेन्स मिली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। साथ ही पीएम मोदी ने गुजरात में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद रहे।

'10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है'

प्रधान मंत्री नरेंद्र ने कहा, "हमारी सरकार ने भारतीय रेलवे को नरक जैसी स्थिति से बाहर निकालने के लिए आवश्यक इच्छाशक्ति दिखाई। अब, रेलवे का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।" उनहोंने कहा, "यह दिन इच्छाशक्ति का जीता-जागता सबूत है। देश के युवा तय करेंगे कि उन्हें कैसा देश और रेलवे चाहिए। ये 10 साल का काम अभी तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है।"

'पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को दी पुष्पांजलि'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती में महात्मा गांधी आश्रम का दौरा किया। यहां उन्होंने  महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी यहां कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे और गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ भी करेंगे। बता दें कि आज पीएम मोदी की आज गुजरात और राजस्थान दौरा है। 

ये भी पढ़ें- रेलवे में टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है? जानें कैसे बन सकते हैं

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement