Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. कांग्रेस विधायक समेत 21 नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप

कांग्रेस विधायक समेत 21 नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप

गुजरात पुलिस ने कांग्रेस के एक मौजूदा विधायक समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 26, 2024 17:54 IST, Updated : Dec 26, 2024 17:54 IST
गुजरात पुलिस
Image Source : FILE PHOTO गुजरात पुलिस

पाटण: गुजरात में कांग्रेस के विधायक किरीट पटेल समेत अन्य 20 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने 16 दिसंबर को पाटण जिले में एक यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर कथित हमले किए। पाटण विधानसभा के विधायक किरीट पटेल, सिद्धपुर के पूर्व विधायक चंदनजी ठाकोर और लगभग 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्यों ने हॉस्टल में शराब पीने को लेकर हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात यूनिवर्सिटी (एचएनजीयू) में विरोध प्रदर्शन किया था।

Related Stories

पुलिस वालों पर किया था हमला

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शन के अगले दिन पाटण ‘बी’ डिवीजन पुलिस ने विधायक पटेल और अन्य के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया। DSP के.के.पांड्या ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि किरीट पटेल और ठाकोर फरार थे।

21 लोग हुए गिरफ्तार

DSP पंड्या ने आगे कहा,"बाद में किरीट पटेल, चंदनजी ठाकोर और 19 अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हमने पहले ही 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन सभी पर यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करने और उन पर हमला करने का आरोप है।" किरीट पटेल और अन्य पर बीएनएस की धारा 121-1 (लोक सेवक को उसके कर्तव्यों के निर्वहन से रोकने के इरादे से उसे चोट पहुंचाना), 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 224 (लोक सेवक को चोट पहुंचाने की धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शराब पी रहे थे छात्र

गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीते सोमवार को एचएनजीयू परिसर में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस ने 8 दिसंबर को यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कमरे में शराब पीते पकड़े गए 3 युवकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। बता दें कि गुजरात में शराब का सेवन बैन है। ऐसे में पाटण में जिला स्तरीय टूर्नामेंट से पहले लड़कों के हॉस्टल के एक कमरे में ठहरे आणंद जिले के तीन बास्केटबॉल खिलाड़ियों को प्रिंसिपल ने शराब पीते हुए पकड़ा था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

विधायक किरीट पटेल ने दावा किया कि कर्मचारियों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के तीनों को छोड़ दिया गया। प्रदर्शन के दौरान कुलपति के.सी. पोरिया के चैंबर में एंट्री से मना किए जाने पर किरीट पटेल की कुछ पुलिसकर्मियों से बहस हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पटेल डीन ऑफिस के बाहर ग्रिल के पार से एक पुलिसवाले को पकड़ते दिख रहे हैं।

(इनपुट- PTI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement