Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी का ये नारा बना चर्चा का विषय, अब जीत पक्की!

गुजरात चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी का ये नारा बना चर्चा का विषय, अब जीत पक्की!

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधान सभा का चुनाव नजदीक आ गया है। ऐसे में सभी पार्टियां जान फूंक रही है। हर कोई अपनी-अपनी जीत पक्की करने की बात कर रहा है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Nov 06, 2022 21:00 IST, Updated : Nov 06, 2022 21:02 IST
पीएम मोदी
Image Source : PTI पीएम मोदी

गुजरात और हिमाचल में चुनाव की तारीख एलान होने के बाद राजनीति गर्म हो गई हो गई है। सभी पार्टियों के नेता वोटरों को लुभाने के लिए कई अपील कर रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के लोगों से विधानसभा चुनाव जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने में उनका साथ देने की अपील की। उन्होंने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में उनकी पार्टी को मोदी के पुराने रिकॉर्ड (2002 के विधानसभा चुनाव में 127 सीटें) तोड़ते हुए अधिक से अधिक सीटें जीतनी चाहिए।

हमने गुजरात बनाया

वलसाड जिले के नाना पोंधा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नया नारा दिया - 'मैंने गुजरात बनाया' और कहा कि पिछले 20 वर्षो में प्रत्येक गुजराती ने राज्य के विकास और प्रगति में योगदान दिया है। मोदी ने आदिवासियों से कहा कि 20 साल पहले आदिवासी क्षेत्रों में विकास नहीं हुआ था, और उनके नेतृत्व में राज्य सरकार ने आदिवासी क्षेत्र के विकास की पहल की और शिक्षा वहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस कार्यकाल के दौरान 'कन्या केलवानी' के साथ लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया और यह 20 साल बाद परिणाम दे रही है। मछुआरा समुदाय के विकास और प्रगति के लिए भाजपा ने कई बंदरगाह विकसित किए, जिससे उनके लिए मछली पकड़ना आसान हो गया।

24 घंटे रहती है बिजली
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 10 साल पहले, बिजली की आपूर्ति सभी तक नहीं पहुंचती थी और दिन में कुछ समय के लिए ही उपलब्ध होती थी और शाम को जब लोग रात के खाने के लिए बैठते थे तब बिजली नहीं होती थी, लेकिन अब, दूरदराज के इलाकों में लोगों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति मिलती है। इसी तरह नल से हर घर में पानी पहुंचा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement