Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. National Games 2022: PM मोदी ने किया 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से खिलाड़ियों को दिया मंत्र

National Games 2022: PM मोदी ने किया 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से खिलाड़ियों को दिया मंत्र

National Games 2022: नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनुराग ठाकुर, ओलम्पिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा और रवि दहिया भी मौजूद थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: September 29, 2022 21:20 IST
PM Modi with sportspersons - India TV Hindi
Image Source : PTI PM Modi with sportspersons

Highlights

  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें नेशनल गेम्स की शुरुआत
  • पहली बार गुजरात में हो रहे नेशनल गेम्स
  • 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेंगे खेल

National Games 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में सवा लाख से ज्यादा नौजवानों से खचाखचा भरे स्टडियम में गूजते नारों में एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक दिखाई दी। यहां पीएम मोदी ने कहा कि जुड़ेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरा भारत मौजूद था। 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। जैसे ही पीएम मोदी स्टेडिम में पहुंचे तो माहौल ही बदल गया। जबरदस्त उत्साह, उमंग और जज्बा हर तरफ दिखाई दिया। नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनुराग ठाकुर, ओलम्पिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा और रवि दहिया भी मौजूद थे।

inauguration of 36th National Games

Image Source : PTI
inauguration of 36th National Games

एथलीटों को पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने नेशनल गेम्स का आगाज करते हुए कहा कि दुनिया में सम्मान पाने का खेलों में सफलता से सीधा जुड़ाव होता है। मोदी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर रंगारंग कार्यक्रम के बीच 36वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के मौके पर विकसित देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि वैश्विक खेलों में ऐसे देशों के खिलाड़ी अधिक पदक जीतते है। मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया में सम्मान का खेलों से सीधा जुड़ाव होता है। आज दुनिया में जो देश विकास और अर्थव्यवस्था में शीर्ष पर है उनमें से ज्यादातर पदक तालिका में भी शीर्ष पर होते है।’’

'खेल दुनिया में सॉफ्ट पावर का जरिया है'
उन्होंने कहा, ‘‘खेल के मैदान में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित करता है। खेल दुनिया में ‘सॉफ्ट पावर’का जरिया भी है।’’ उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कारण भारत के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मौके नहीं मिल पाए पर अब इसमें काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया ओलंपिक के जिन खेलों की दीवानी है, वे खेल हमारे यहां पहले सामान्य ज्ञान तक सिमट कर रह गये थे।’’

PM Modi during inauguration of 36th National Games

Image Source : PTI
PM Modi during inauguration of 36th National Games

29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेंगे खेल
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अब माहौल नया है, 2014 से खिलाड़ियों ने खेलों में जो जलवा कायम करना शुरू किया वह तेजी से आगे बढ़ते जा रहा है।’’ गुजरात के विभिन्न शहरों में 12 अक्टूबर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। इसमें  36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 7000 से ज्यादा खिलाड़ी, 15000 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement