Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, सेमीकॉन इंडिया 2023 का करेंगे उद्घाटन, साथ में देंगे 860 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, सेमीकॉन इंडिया 2023 का करेंगे उद्घाटन, साथ में देंगे 860 करोड़ की सौगात

गुजरात की यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी आज राज्य की राजधानी में महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में सेमीकंडक्टर उद्योग पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने वाले हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jul 28, 2023 7:21 IST, Updated : Jul 28, 2023 9:05 IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज गुजरात दौरे का दूसरा दिन
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज गुजरात दौरे का दूसरा दिन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरा का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया-2023 का उद्घाटन करेंगे। सेमीकॉन इंडिया 2023 में माइक्रोन टेक्नोलॉजी, एप्लाइड मैटेरियल्स, फॉक्सकॉन, सेमी, कैडेंस, एएमडी जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। अपने गुजरात दौरे में पीएम मोदी 860 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी कर रहे हैं। इससे पहले राजस्थान के सीकर में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर करारा हमला बोला। 

"भ्रष्टाचारियों और वंशवादियों ने बदला अपनी जमात का नाम"

कल गुजरात दौरे के पहले दिन राजकोट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘भ्रष्ट और वंशवादी’’ लोगों ने अपनी जमात का नाम बदल दिया है, लेकिन उनका व्यवहार और लक्ष्य वही है। उन्होंने कहा कि वे (विपक्षी दल) नाराज हैं क्योंकि उनकी सरकार के तहत आम लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने राजकोट के लिए एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और विभिन्न अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद राजकोट के रेस कोर्स ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करते हुए 26-दलों वाले विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा था। इस दौरान मोदी ने कहा, ‘‘जब देश प्रगति कर रहा है तो कुछ लोगों का परेशान होना स्वाभाविक है। जिन्होंने लोगों को (विकास से) वंचित रखा और हमारे नागरिकों की जरूरतों और आकांक्षाओं के बारे में कभी कोई चिंता नहीं की, वे अब नाराज हैं क्योंकि आम लोगों के सपने अब पूरे हो रहे हैं।’’ 

पीएम मोदी ने रात में भाजपा के मंत्रियों के साथ बैठक की
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे दिन के कार्यक्रम खत्म करके रात में गांधीनगर के राजभवन में गुजरात के मंत्रियों के साथ बैठक की। सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान प्रत्येक मंत्री ने अपने संबंधित विभागों द्वारा वर्तमान में कार्यान्वित की जा रही प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं के साथ-साथ अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी सरकार के मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य शामिल हुए। मोदी राजकोट में कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को गांधीनगर पहुंचे। अपने गृह राज्य की यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी आज राज्य की राजधानी में महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में सेमीकंडक्टर उद्योग पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें-

मणिपुर मामले पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को क्या बताया, हलफमाने में कहीं ये अहम बातें
 

मुंबई, रायगढ़, पालघर में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, स्कूल बंद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement