Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. वडताल में PM मोदी बोले- समाज को बांटने की कोशिश, उन्हें हराना बेहद जरूरी, जानें और क्या कहा

वडताल में PM मोदी बोले- समाज को बांटने की कोशिश, उन्हें हराना बेहद जरूरी, जानें और क्या कहा

गुजरात के खेड़ा जिले के वडताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए समाज को जाति, धर्म, भाषा, और लिंग के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें हराना बेहद जरूरी है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 11, 2024 15:07 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गुजरात के खेड़ा जिले के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए समाज को जाति, धर्म, भाषा, और लिंग के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें हराना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री ने देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नागरिकों में एकता और सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

समाज को बांटने की कोशिशों का विरोध

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वडताल में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ लोग समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें उनके इरादों को समझते हुए एकजुट होना होगा और उन्हें हराना होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए समाज में एकता और राष्ट्र की अखंडता की जरूरत है।

स्वामीनारायण सम्प्रदाय से आह्वान

प्रधानमंत्री ने स्वामीनारायण सम्प्रदाय के संतों से अपील की कि वे देश के प्रत्येक नागरिक को 'विकसित भारत' के लक्ष्य से जोड़ने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे स्वतंत्रता संग्राम में देशवासियों ने आजादी की आकांक्षा के साथ संघर्ष किया, ठीक वैसे ही अब देश को विकसित बनाने की भावना हर भारतीय के दिल में होनी चाहिए।

युवाओं को मजबूत करने की आवश्यकता 

प्रधानमंत्री ने कहा, "युवा राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और निभाएंगे। इसके लिए हमें एक सशक्त और शिक्षित युवा पीढ़ी तैयार करनी होगी। कुशल और सक्षम युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे।"

स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामीनारायण मंदिर, वडताल के 200 साल पूरे होने के अवसर पर एक सिक्का भी जारी किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री स्वामीनारायण हमारे इतिहास के कठिन समय में आए थे और उन्होंने देश को नई ताकत दी थी। प्रधानमंत्री ने वडताल धाम की स्थापना को लेकर भी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आज भी वहां की अध्यात्मिक चेतना को महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "स्वामीनारायण की शिक्षाओं से हमें सशक्त बनाने का मार्ग मिलता है। आज भी हम यहां उनकी ऊर्जा और प्रेरणा को महसूस कर सकते हैं।"

ये भी पढ़ें-

"कहां शादी का मंडप लगा?", डिप्टी CM दीया कुमारी को लेकर राजेंद्र सिंह गुढ़ा का बड़ा बयान, कांग्रेस को भी लताड़ा

मंदिर जाने के लिए लेनी होगी परमिशन, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में भारी बवाल, चीफ वार्डन ने दी सफाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement