Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात: 'रोजगार मेले' में बोले पीएम मोदी- 10 लाख नौकरियां देने पर काम कर रही सरकार

गुजरात: 'रोजगार मेले' में बोले पीएम मोदी- 10 लाख नौकरियां देने पर काम कर रही सरकार

गुजरात सरकार द्वारा आयोजित ‘रोजगार मेले’ में एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की संख्या में भी वृद्धि होगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: October 29, 2022 21:18 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चल रहे 'रोजगार मेले' को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार दस लाख नौकरियां देने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि युवा लोगों के लिए गवर्नमेंट नौकरियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। राज्य में चुनावों से आयोजित ‘रोजगार मेले’ में गुजरात पंचायत सेवा बोर्ड की तरफ से 5,000 जबकि गुजरात उप निरीक्षक भर्ती बोर्ड और लोकरक्षक भर्ती बोर्ड की तरफ से 8,000 नियुक्ति पत्र दिए गए। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इन नियुक्ति पत्रों को लोगों को बांटा। 

'रोजगार मेलों का आयोजन जारी रहेगा'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि धनतेरस के शिभ दिन पर हमने नेशनल लेवल पर रोजगार मेले का आयोजन किया जहां 75,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। पीएम ने आगे कहा कि आने वाले महीनों में नेशनल राजकीय लेवल पर ऐसे मेलों का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आने वाले महीनों में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन जारी रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दस लाख नौकरियां देने पर काम कर रही है, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी मुहिम से जुड़ रहे हैं। 

पीएम ने गुजरात की नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी की तारीफ की 

मोदी ने कहा कि युवाओं को दी जाने वाली गवर्नमेंट जॉब की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। नव-नियुक्त लोगों से प्रधानमंत्री ने कहा कि आपकी नियुक्तियों से अभियानों को अंतिम पायदान तक पहुंचाने और सरकारी योजनाओं को विस्तार देने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने रोजगार के मौके पैदा करने के लिए गुजरात की नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी की तारीफ की और थर्ड और फोर्थ क्लास में भर्तियों के लिए इंटरव्यू सिस्टम खत्म करने की तारीफ की। 

2047 तक भारत को विकसित राज्य बनाने का है टारगेट

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा टारगेट 2047 तक भारत को विकसित राज्य बनाने का है। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्ष हमारे देश के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। हमें बहुत सारा विकास करने की जरूरत है और आपको समाज तथा देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। पीएम ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 2022 में गुजरात सरकार साल भर में 35,000 लोगों को गवर्नमेंट नौकरी देने के टारगेट को पाने में लगभग सफल रही। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement