आज से करीब 20 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सपना देखा था। मिशन था गुजरात को वाइब्रेंट बनाना, गुजरात में मोदी ने वो मॉडल लागू किया जिसे देश गुजरात मॉडल के रूप में जानता है। मोदी के इस गुजरात मॉडल को दुनिया वाइब्रेंट गुजरात के नाम से जानती है। आज पीएम मोदी अपने उसी वाइब्रेंट गुजरात के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने सबसे पहले ड्रीम प्रोजेक्ट वाइब्रेंट गुजरात के बीस वर्ष पूरा होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। वाइब्रेंट गुजरात के बीस साल पूरे होने के मौके पर जश्न का ये कार्यक्रम अहमदाबाद की साइंस सिटी में आयोजित हो रहा है। इसमें उद्योग संघों, व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों के अलावा यंग एंटरप्रेन्योर, उच्च और तकनीकी शिक्षा यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल हो रहे हैं।
'वाइब्रेंट गुजरात बॉन्डिंग का आयोजन है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि 20 साल पहले बोया गया छोटा-सा बीज अब वट वृक्ष बन चुका है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, '20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वह इतना विशाल वट वृक्ष बन गया है। बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है। यह बॉन्ड मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ जुड़ा हुआ है।'
'हम पुनर्निर्माण की नहीं, उससे आगे की सोच रहे थे'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है। हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है, पहले लोग इसका उपहास उड़ातें है, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं। 2001 में आए भीषण भूकंप से भी पहले गुजरात लंबे समय तक अकाल की स्थिति से जूझ रहा था। भूकंप से लाखों लोग प्रभावित हुए, इस बीच एक और घटना घटी। गोधरा की हृदयविदारक घटना हुई और उसके बाद गुजरात हिंसा की आग में जल उठा। हम गुजरात के पुनर्निर्माण ही नहीं, बल्कि उससे आगे की सोच रहे थे। वाइब्रेंट गुजरात समिट को हमने इसका प्रमुख माध्यम बनाया। ये गुजरात का आत्मविश्वास बढ़ाने और विश्व के साथ आंख से आंख मिलाकर बात करने का माध्यम बन गया।'
वाइब्रेंट गुजरात समिट के 20 साल पूरे होने पर कार्यक्रम
नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2003 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत की थी उसके बाद से कारोबारियों का ये मेला हर दो साल में अहमदाबाद में लगता है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से राज्य में हर साल हजारों करोड़ का निवेश आता है। वाइब्रेंट गुजरात समिट के अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज राज्य को हजारों करोड़ की सौगात भी देने वाले हैं। 2019 के बाद कोरोना की वजह से इस वाइब्रेंट गुजरात का समिट नहीं हो पाया। लेकिन 28 सितंबर को इस समिट के 20 साल पूरे हो रहे हैं। वाइब्रेंट गुजरात समिट के दो दशक पूरे होने के जश्न के बाद के बाद प्रधानमंत्री छोटाउदेपुर और वडोदरा में जनसभा करेंगे। छोटाउदेपुर के बोडेली में पीएम मोदी 5 हजार 200 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।