Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. कौन हैं जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी? जिनके घर जाकर पीएम मोदी ने लिया आशीर्वाद

कौन हैं जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी? जिनके घर जाकर पीएम मोदी ने लिया आशीर्वाद

पीएम मोदी ने पूर्व क्रिकेटर जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। पीएम ने मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: May 02, 2024 18:59 IST
पीएम मोदी ने जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मुलाकात की- India TV Hindi
Image Source : X@NARENDRAMODI पीएम मोदी ने जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मुलाकात की

जामनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए गुजरात में हैं। इस बीच समय निकालकर पीएम मोदी ने जामनगर में जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी के घर जाकर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने जामनगर पहुंचकर जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी के आवास पर गये और उनसे बातचीत की। उनसे मिलना हमेशा सुखद होता है। उनकी गर्मजोशी और बुद्धिमत्ता अनुकरणीय है।

पहले भी कर चुके हैं मुलाकात

इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल 2022 में पूर्व क्रिकेटर जाम साहेब शत्रुसल्यसिंहजी से मुलाकात की थी और पुरानी यादें ताजा कर अच्छा समय बिताया था। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा था कि जामनगर में मुझे जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मिलने का अवसर मिला जो एक बुजुर्ग के रूप में हमेशा मेरे प्रति अत्यंत स्नेही रहे हैं।  

पीएम मोदी ने जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मुलाकात की

Image Source : X@NARENDRAMODI
पीएम मोदी ने जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मुलाकात की

कौन हैं जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी?

शत्रुसल्यसिंहजी पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और नवानगर के महाराजा की उपाधि धारण करने वाले अंतिम व्यक्ति हैं। शत्रुसल्यसिंहजी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 1972 तक सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख थे। उन्होंने 1958-59 सीज़न में बॉम्बे के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। उन्होंने सौराष्ट्र के लिए 1959-60 में तीन मैच, 1961-62 में चार और 1962-63 में चार मैच खेले। 1966-67 में शत्रुसल्यसिंहजी प्रथम श्रेणी क्रिकेट के अंतिम सीज़न में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की कप्तानी की थी। मोइन-उद-दौला गोल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने भारतीय स्टारलेट्स की कप्तानी की। 

पीएम मोदी ने जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मुलाकात की

Image Source : X@NARENDRAMODI
पीएम मोदी ने जाम साहब श्री शत्रुसल्यसिंहजी से मुलाकात की

जाम साहब का इतिहास 

जाम साहिब नवानगर के शासक राजकुमार की उपाधि है जो अब गुजरात में जामनगर है। जाम साहब राजपूतों के जाम जाडेजा कबीले से थे। जाम रावलजी 1540 में नवानगर के पहले जाम साहब थे। उन्होंने कच्छ से प्रवास के बाद हलार क्षेत्र में नवानगर के नए शहर की स्थापना की थी। इसमें 999 गांव शामिल थे।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement