Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं पीएम मोदी, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर दी करोड़ों की सौगात

2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं पीएम मोदी, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर दी करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा किया और करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: October 30, 2024 19:51 IST
Narendra Modi, Narendra Modi Gujarat, Narendra Modi Gujarat Visit- India TV Hindi
Image Source : PTI एकता नगर में परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते पीएम मोदी।

एकता नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा किया। पीएम ने अपने इस दौरे के दौरान 284 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के साथ-साथ पर्यटक आकर्षण स्थलों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बता दें कि प्रधानमंत्री 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं और वह राज्य में अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। 31 अक्टूबर को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है।

50 बेड के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन

अहमदाबाद से लगभग 200 किमी दूर स्थित एकता नगर पहुंचने के बाद मोदी ने कई नए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया, जिनमें एक सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, स्मार्ट बस स्टॉप, 4 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट और 2 ‘ICU-ऑन-व्हील’ शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने 22 करोड़ रुपये की लागत से 50 बिस्तरों वाले नए सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अस्पताल में एक ट्रॉमा सेंटर, स्त्री रोग संबंधी ऑपरेशन थिएटर, ‘माइनर ऑपरेटिंग थिएटर’, सीटी स्कैन सुविधा, एक ICU, प्रसूति कक्ष, फिजियोथेरेपी वार्ड, मेडिकल स्टोर और एक एम्बुलेंस की सुविधा है।

4 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एकता नगर में टूरिस्टों के लिए 10 स्मार्ट बस स्टॉप और 10 पिक-अप स्टैंड, कार चार्जिंग प्वाइंट और राज्य रिजर्व पुलिस बल के कर्मियों के लिए एक रनिंग ट्रैक का भी उद्घाटन किया गया। पीएम मोदी ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 23.26 करोड़ रुपये की लागत से विकसित 4 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर मोदी ने एकता नगर में 75 करोड़ रुपये की लागत वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला रखी, जिससे लगभग 4000 घरों, सरकारी क्वार्टर और अन्य आतिथ्य प्रतिष्ठानों के सीवेज निस्तारण का प्रबंधन किया जा सकेगा।

पीएम ने बोनसाई गार्डन की भी आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री के दौरे पर इसके अलावा अग्निशमन कर्मचारी आवासीय क्वार्टर और सरदार सरोवर बांध अनुभव केंद्र की आधारशिला भी रखी गई। पीएम मोदी ने एक बोनसाई गार्डन की भी आधारशिला रखी जिसका उद्देश्य सतत विकास और जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा देना है। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement