Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. PM Modi in Gujarat: गांधीनगर में पीएम मोदी ने किया मिशन डेफस्पेस का उद्घाटन, कही ये बात

PM Modi in Gujarat: गांधीनगर में पीएम मोदी ने किया मिशन डेफस्पेस का उद्घाटन, कही ये बात

Modi in Gujarat: पीएम मोदी ने कहा, ''फएक्सपो 22 का ये आयोजन नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है जिसका संकल्प हमने अमृत काल में लिया है।''

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Oct 19, 2022 7:18 IST, Updated : Oct 19, 2022 11:18 IST
Prime Minister Narendra Modi
Image Source : ANI Prime Minister Narendra Modi

Highlights

  • दो दिनों के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी
  • गांधीनगर में मिशन डेफस्पेस का किया उद्घाटन
  • 52 विंग वायु सेना स्टेशन डीसा का किया शिलान्यास

PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में मिशन डेफस्पेस का उद्घाटन और 52 विंग वायु सेना स्टेशन डीसा का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ''फएक्सपो 22 का ये आयोजन नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है जिसका संकल्प हमने अमृत काल में लिया है। इसमें राष्ट्र का विकास, युवा की शक्ति, सपने, संकल्प और साहस भी है, इसमें विश्व के लिए उम्मीद भी है।'' पीएम ने कहा, ''ये देश का ऐसा पहला डिफेंसएक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही है। केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही है।''

दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं 

उन्होंने काह, ''आज अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर वैश्विक व्यापार तक मेरीटाइम सेक्योरिटी एक ग्लोबल प्राथमिकता बनकर उभरा है। दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और मैं विश्व को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत हर कोशिश प्रयास करता रहेगा इसलिए ये डिफेंस एक्सपो भारत के प्रति  वैश्विक विश्वास का भी प्रतीक है। सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया और हमारी सेनाओं की ये अपेक्षा आज पूरी हो रही है।ये क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनेगा।''

डिफेंस फोर्सेस को नए अभिनव उपाय खोजने होंगे

पीएम ने कहा, ''अंतरिक्ष में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए भारत को अपनी इस तैयारी को और बढ़ाना होगा। हमारी डिफेंस फोर्सेस को नए अभिनव उपाय खोजने होंगे। अंतरिक्ष में भारत की शक्ति सीमित न रहे और इसका लाभ भी केवल भारत के लोगों तक ही सीमित न हो, ये हमारा मिशन भी है और विजन भी है। मेक इन इंडिया आज रक्षा क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी बन रहा है। पिछले 5 वर्षों में हमारा रक्षा निर्यात 8 गुना बढ़ा है।''

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement