Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. डायमंड पर उकेरी PM मोदी की अनमोल छवि, सूरत के हीरा कारीगरों की कला देख रह जाएंगे दंग

डायमंड पर उकेरी PM मोदी की अनमोल छवि, सूरत के हीरा कारीगरों की कला देख रह जाएंगे दंग

पीएम मोदी की तस्वीर वाले डायमंड को बनाने में करीब एक महीने का समय लगा है। सूरत के 25 हीरा कारीगरों ने मिलकर मोदी डायमंड बनाया है। कारीगरों ने आठ कैरेट के डायमंड पर प्रधानमंत्री की तस्वीर अंकित कर अनोखी कलाकारी का प्रदर्शन किया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: July 12, 2024 21:07 IST
modi diamond- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सूरत में हीरा कारीगरों ने बनाया 'मोदी डायमंड'

गुजरात के सूरत में हीरों की एक प्रदर्शनी लगी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला डायमंड आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी 'मोदी डायमंड' देखने के लिए पहुंचे। सूरत के एक हीरा व्यापारी ने लेब्रोन डायमंड पर पीएम मोदी की तस्वीर अंकित की है। यह डायमंड 'मेक इन इंडिया' के तर्ज पर बनाया गया है।

25 हीरा कारीगरों ने मिलकर बनाया 'मोदी डायमंड'

पीएम मोदी की तस्वीर वाले डायमंड को बनाने में करीब एक महीने का समय लगा है। सूरत के 25 हीरा कारीगरों ने मिलकर मोदी डायमंड बनाया है। कारीगरों ने आठ कैरेट के डायमंड पर प्रधानमंत्री की तस्वीर अंकित कर अनोखी कलाकारी का प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनी में रखे गए इस डायमंड की क झलक के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि हीरे में पीएम मोदी को छवि वाले इस डायमंड को बाद में नीलाम भी किया जा सकता है। अब देखना यह है कि यह हीरा कितनी कीमत में बिकता है?

modi diamond

Image Source : SOCIAL MEDIA
मोदी डायमंड

पिछले साल सूरत में किया था डायमंड बोर्स का उद्घाटन

सूरत के हीरा व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पीएम मोदी ने हमेशा लेब्रोन हीरों के उत्पादन को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने पिछले साल सूरत में डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा था कि सूरत डायमंड बोर्स श्रमिकों, कारीगरों और व्यापारियों के लिए वन स्टॉप सेंटर है। आज सूरत डायमंड बोर्स के रूप में एक इंटरनेशनल ट्रेड का एक बड़ा सेंटर बनकर तैयार हो गया है। रॉ डायमंड हो, पालिश्ड डायमंड हो या लैब ग्रोन डायमंड हो या फिर बनी बनाई जूलरी, आज हर तरह का व्यापार एक ही छत के नीचे संभव हो गया है। (IANS इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

छात्रों ने बनाया पाइप क्लाइंबिंग रोबोट, बोरवेल में फंसे बच्चों की करेगा मदद

सूरत एयरपोर्ट से 65 लाख का सोना जब्त, आपने कभी नहीं देखा होगा छुपाने का ऐसा तरीका; VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement