Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर कल कर सकते हैं मुलाकात

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर कल कर सकते हैं मुलाकात

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी गुजरात दौरे के दौरान वे 21000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Edited by: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: June 17, 2022 10:41 IST
PM Modi Gujarat Visit- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO PM Modi Gujarat Visit

Highlights

  • 21000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
  • 18 जून को पावागढ़ में कालिका मंदिर का करेंगे उद्घाटन
  • पीएम मोदी की मां हीराबेन के नाम पर होगी गांधीनगर की एक सड़क

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान में वे कई कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वे अपने गृह राज्य के दौरे के दौरान वे 21000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनकी मां हीराबेन मोदी कल 18 जून को 100 वर्ष की हो रही हैं। ऐसे में संभावना है कि वह अपनी मां से मिलने भी जा सकते हैं। उनके परिवार ने बताया कि नरेंद्र मोदी की मां की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए उनके गृहनगर वडनगर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे। गांधीनगर में पीएम मोदी की मां हीराबेन के नाम से सड़क का नाम रखा जाएगा।

पावागढ़ में कालिका मंदिर का करेंगे उद्घाटन

18 जून को पावागढ़ में पुनर्विकसित श्री कालिका माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे। वह वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री सूरत, उधना, सोमनाथ और साबरमती स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ-साथ रेलवे क्षेत्र में अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम मोदी मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार पर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री 'मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना' की शुरुआत करेंगे। इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च होगा।

अपनी मां से मिल सकते हैं पीएम मोदी

चूंकि पीएम मोदी अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। 18 जून को ही प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन 100 वर्ष की हो रही हैं। ऐसे में यह संभव है कि वे अपनी मां से आशीर्वाद लेने जाएंगे। हीराबा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कई धार्मिक आयोजन भी  होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement