अहमदाबाद: आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हैं और देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है। गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में आयोजित ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। गृह मंत्री ने सबसे पहले सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की फिर एक परेड की सलामी ली जिसमें अर्द्धसैनिक बल और गुजरात पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश के माध्यम से समारोह को संबोधित किया। बता दें कि सरकार ने, 2014 में, 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाने का फैसला किया।