गुजरात के कच्छ जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है, जो भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। यह घटना 12 जनवरी की है, जब बीएसएफ के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए पकड़ लिया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति हरामी नाला के उत्तर क्षेत्र से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।
अधिकारी ने कहा, "12 जनवरी को बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए देखा। वह कच्छ जिले के हरामी नाला क्षेत्र के उत्तरी हिस्से से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था।" बीएसएफ के जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बाबू अली के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुजावाल जिले के कारो घुंघरू गांव का निवासी है। घुसपैठ की यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हरामी नाला क्षेत्र में हुई। बीएसएफ ने बयान में यह भी बताया कि गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और सीमा सुरक्षा को लेकर उनकी चौकसी लगातार बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई पिस्तौल बरामद
वहीं, एक अन्य खबर में पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई पिस्तौल और ‘मैगजीन’ युक्त एक पैकेट रविवार को बरामद किया गया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध वस्तु की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया, “सुबह करीब 9:00 बजे तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर जिले के टेंडी वाला गांव के पास एक खेत से दो पैकेट बरामद किए।”
अधिकारी ने बताया, “एक पैकेट में ‘मैगजीन’ के साथ ‘ग्लॉक’ पिस्तौल थी, जबकि दूसरे में संदिग्ध हेरोइन (548 ग्राम) थी। पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे और लोहे के हुक से बंधे दोनों पैकेट ड्रोन से गिराए गए होंगे।” बीएसएफ ने 8 जनवरी को अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से ग्लॉक पिस्तौल वाला एक पैकेट बरामद किया था। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल हुईं कमला, मिला ये गोत्र; आज पहुंचेंगी महाकुंभ