Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. वडोदरा में सात मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत

वडोदरा में सात मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत

गुजरात के वडोदरा में एक सात मंजिला इमारत में आग लगने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 22, 2025 14:37 IST, Updated : Mar 22, 2025 14:37 IST
आग लगने से एक व्यक्ति की मौत।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE आग लगने से एक व्यक्ति की मौत।

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा शहर में एक सात मंजिला आवासीय इमारत में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के इस मामले में 43 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय एक व्यक्ति अपने बिस्तर पर सो रहा था, इसी दौरान आग लग गई। सोने की वजह से ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के दौरान उसकी पत्नी घर से बाहर गई हुई थी। आस-पास के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पांचवीं मंजिल पर लगी आग

बापोड थाने में निरीक्षक एम आर संगाडा ने बताया कि सयाजीपुरा इलाके में विनायक सोसाइटी की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने की घटना हुई। ये घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। उन्होंने बताया कि आग लगने वाली जगह से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान किरण राणा के रूप में हुई है। संगाडा ने बताया कि शव बिस्तर पर मिला, जिसे देखकर लगता है कि व्यक्ति की मौत जिस समय हुई, उस समय वह सो रहा था। उन्होंने कहा कि किरण राणा एक निजी कंपनी में काम करता था और आग लगने के समय वह फ्लैट में अकेला था। उसकी पत्नी काम के लिए बाहर गई हुई थी। 

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लगी होगी। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बापोड पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों ने अग्निशमन विभाग एवं पुलिस को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद दमकल का एक दल मौके पर पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

सौरभ के मर्डर वाले बेडरूम से India TV की Exclusive रिपोर्ट, क्या इशारा कर रहे हैं बिखरे कागजात, मिक्सर और मुस्कान का पर्स

मां के सामने ही महिला का सरेआम अपहरण, किडनैपिंग में पति का भी हाथ; सामने आया CCTV फुटेज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement