Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Oath Ceremony Live Updates: गुजरात में फिर भूपेंद्र पटेल सरकार, भव्य समारोह में कई विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Oath Ceremony Live Updates: गुजरात में फिर भूपेंद्र पटेल सरकार, भव्य समारोह में कई विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Oath Ceremony Live Updates: गुजरात में बीजेपी की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह से जुड़ी खबरें एक ही प्लेटफॉर्म पर जानना चाहते हैं तो इंडिया टीवी डिजिटल का ये लाइव ब्लॉग पढ़ें। यहां आपको शपथग्रहण समारोह से जुड़ी हर बड़ी अपडेट्स मिलेंगी।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Dec 12, 2022 12:19 IST, Updated : Dec 12, 2022 15:46 IST
भूपेंद्र पटेल Oath Ceremony Live Updates
Image Source : FILE भूपेंद्र पटेल Oath Ceremony Live Updates

Oath Ceremony Live Updates: गुजरात विधानसभा में बीजेपी की बंपर जीत के बाद आज शपथग्रहण समारोह है। बीजेपी ने इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। इस बार भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड 156 सीटें मिलीं। आज शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार देर रात ही अहमदाबाद पहुंच चुके थे। भूपेंद्र पटेल के साथ ही कई विधायकोंं के भी मंत्रीपद के लिए शपथ लेने का कार्यक्रम है। शपथग्रहण समारोह से जुड़ी पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहिए इंडिया टीवी के साथ।

 

Gujarat Oath Ceremony 12 December

Auto Refresh
Refresh
  • 2:34 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    नवनिर्वाचित मंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

    भूपेंद्र पटेल के सीएम बनने और कई विधायकों के मंत्री बनने के बाद शपथग्रहण समारोह का समापन हुआ। समारोह के पश्चात नवनिर्वाचित मंत्रियों और सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 

  • 2:27 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    कुंवरजी हलपति, प्रफुल पंशेरिया, भीखू परमार भी बने मंत्री

    कुंवरजी हलपति कांग्रेस से बीजेपी में आए। प्रफुल पंशेरिया सूरत की कामरेज विधायक बने। वे पहली बार मंत्री बने हैं। भीखू सिंह परमार ठाकोर समाज से आते हैं। पहली बार बने हैं मंत्री। 

  • 2:23 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    मुकेश पटेल, बचुभाई खाबड़ रूपाणी सरकार में भी थे मंत्री

    मुकेश पटेल पिछली सरकार में कृषि राज्यमंत्री रहे। पुरुषोत्तम सोलंकी भी 6 बार के विधायक हैं। रूपाणी सरकार में भी मंत्री थे। बचुभाई खाबड़ भी रूपाणी सरकार में थे। वे चौथी बार लगातर जीतकर विधायक बने हैं। 

  • 2:21 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    इन विधायकों ने भी ली मंत्रीपद की शपथ

    जगदीश पांचाल, कुंवरजी बावलिया, पुरुषोत्तम सोलंकी, राघवजी पटेल, मुकेश पटेल, बचूभाई खाबड़ ने ली मंत्रीपद की शपथ।

  • 2:19 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    हर्ष सांघवी भी बने मंत्री

    सूरत के मजूरा से विधायक हैं हर्ष सांघवी, पिछली सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे। भूपेंद्र मंत्रिमंडल का युवा चेहरा बने हैं। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली है।

  • 2:18 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    ऋषिकेश पटेल भी बने मंत्री

    ऋषिकेश पटेल पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे। विसनगर से विधायक बने और पाटीदार समाज से आते हैं।

  • 2:17 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    कनुभाई देसाई ने ली मंत्री पद की शपथ

    कनुभाई देसाई पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहे। वे पारदी से विधायक चुनकर आए हैं। दक्षिण गुजरात से आते हैं।

  • 2:16 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    भानुबेन बाबरीया ने ली शपथ

    भानुबेन बाबरीया राजकोट ग्रामीण से विधायक हैं। वे लगातार तीसरी बार जीती हैं। वे आदिवासी समाज से आती हैं।

  • 2:07 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ

    भूपेंद्र पटेल ने फिर गुजरात के सीएम पद की शपथ ले ली। भव्य समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्री व खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी मंच पर मौजूद हैं। 

  • 2:03 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पीएम मोदी मंच पर पहुंचे

    गुजरात में शपथग्रहण समारोह शुरू हो रहा है। पीएम मोदी भी मंच पर पहुंच गए हैं।

  • 12:33 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    दोपहर 2 बजे होगा शपथग्रहण समारोह, 10 राज्यों के सीएम भी लेंगे हिस्सा

    गुजरात: शपथग्रहण समारोह दोपहर 2 बजे होगा। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ ही 10 राज्यों के सीएम भी लेंगे हिस्सा। 

  • 12:31 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    16 विधायक भी लेंगे मंत्री पद की शपथ, ये है लिस्ट

    गुजरात: भूपेंद्र पटेल आज सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके साथ 16 विधायक भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे। 

    मंत्री बनने के लिए ये है प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट

    कुबेर ढिंढोर 
    बचूभाई खाबड़ 
    जगदीश पांचाल 
    पुरुषोत्तम सोलंकी 
    मुकेश पटेल 
    भीखूसिंह परमार 
    प्रफुल पैंसेरिया 
    कुंवरजी हलपति 

    हर्ष संघवी  
    ऋषिकेश पटेल
    कनुभाई देसाई
    राघवजी पटेल
    कुंवर जी बावलिया  
    बलवंत सिंह राजपूत
    मुलुभाई बेरा 
    भानुबेन बाबरिया 

  • 12:26 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    गुजरात: शपथ से पहले सभी 156 विधायकों को लंच के लिए बुलाया

    गुजरात - बीजेपी के सभी विधायक गांधीनगर के होटल लीला पहुंचना शुरू हो गये हैं। सभी 156 विधायकों को लंच के लिए बुलाया गया है।

  • 12:25 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, खुशी खुशी स्वीकार करूंगा: हार्दिक पटेल

    भाजपा विधायक हार्दिक पटेल ने कहा कि 'मैं बहुत युवा विधायक हूं। मैं सिर्फ पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं। भाजपा तय करेगी कि वह किसे मंत्रिमंडल में रखना चाहती है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे मैं खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा।'

  • 12:24 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    गुजरात: 16 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

    भूपेंद्र पटेल के साथ 16 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।

  • 12:22 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    गांधीनगर में होगा शपथग्रहण समारोह का कार्यक्रम

    भूपेंद्र पटेल दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था।

  • 12:21 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    गुजरात में आज दोपहर शपथग्रहण समारोह

    गुजरात में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत के बाद भूपेंद्र पटेल आज सोमवार को लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। दोपहर दो बजे शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा। सीएम के साथ भूपेंद्र पटेल सरकार में कई मंत्री भी आज शपथ ले रहे हैं। इसके साथ ही गुजरात की नई सरकार आज शपथ लेने के साथ ही एक्शन के मोड में आ जाएगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement