Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Omicron के खतरे के बीच गुजरात के आठ शहरों में रात्रि कर्फ्यू 10 दिसंबर तक बढ़ाया गया

Omicron के खतरे के बीच गुजरात के आठ शहरों में रात्रि कर्फ्यू 10 दिसंबर तक बढ़ाया गया

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron के सामने आने के मद्देनज़र गुजरात सरकार ने राज्य के आठ शहरों में रात का कर्फ्यू 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। रात्रि कर्फ्यू अब 10 दिसंबर तक लागू रहेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 30, 2021 22:59 IST
Night curfew extended in eight Gujarat cities till December 10 amid Omicron threat
Image Source : PTI Omicron के सामने आने के मद्देनज़र गुजरात सरकार ने आठ शहरों में रात का कर्फ्यू 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

Highlights

  • आठ शहरों में एक नवंबर से देर रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू है।
  • दिवाली और छठ पूजा तथा कोविड-19 के मामलों में कमी आने के चलते नवंबर में कर्फ्यू का वक्त दो घंटे घटा दिया गया था।
  • खाने की होम डिलिवरी तथा खाना पैक करा के घर ले जाने की सेवा आधी रात तक जारी रहेगी।

अहमदाबाद: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron के सामने आने के मद्देनज़र गुजरात सरकार ने राज्य के आठ शहरों में रात का कर्फ्यू 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। रात्रि कर्फ्यू अब 10 दिसंबर तक लागू रहेगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आठ शहरों में एक नवंबर से देर रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू है। हालांकि, दिवाली और छठ पूजा तथा कोविड-19 के मामलों में कमी आने के चलते नवंबर में कर्फ्यू का वक्त दो घंटे घटा दिया गया था। 

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शहरों में रात का कर्फ्यू 10 और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है और ये अब एक से 10 दिसंबर तक लागू रहेगा। विज्ञप्ति के मुताबिक, इन शहरों में दुकान, सैलून रात 12 बजे तक खुल सकेंगे जबकि रेस्तरां को आधी रात तक खुले रहने की इजाजत है लेकिन वे 75 फीसदी क्षमता के साथ ही खुले रहेंगे। 

वहीं खाने की होम डिलिवरी तथा खाना पैक करा के घर ले जाने (टेक अवे) की सेवा भी आधी रात तक जारी रहेगी। इसमें बताया गया है कि पूरे राज्य में सिनेमा घर 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकते हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, एक दूसरे से दूरी बनाने और मास्क लगाने के नियम का पालन किया जाना चाहिए। 

अधिसूचना में बताया गया है कि दिसंबर के शुरुआती दस दिनों में 400 लोग शादी और धार्मिक या राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं और 100 लोग अंतिम संस्कार में जा सकते हैं। वायरस के नए वेरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि यह वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है और इससे वैश्विक खतरा बहुत ज्यादा है। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 40 नए मामले आए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement