Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. वर्ल्ड कप फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद में सिक्योरिटी सुपर टाइट, 6000 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद में सिक्योरिटी सुपर टाइट, 6000 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच है। ऐसे में अहमदाबाद शहर और स्टेडियम की सिक्योरिटी चाक चौबंद की जा रही है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इसके लिए शहर और स्टेडियम में 6 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: November 18, 2023 21:04 IST
narendra modi stadium- India TV Hindi
Image Source : PTI नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप फाइनल से पहले तैनात सुरक्षाकर्मी

इंडिया और पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 19 नवंबर को क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच होना है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। लिहाजा पूरे शहर और स्टेडियम की सुरक्षा के लिए 6 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स उन प्रमुख हस्तियों में से होंगे जिनके शहर के मोटेरा इलाके में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के दौरान मौजूद रहने की उम्मीद है। 

स्टेडियम में तैनात होंगे 3 हजार पुलिसकर्मी

पुलिस कमिश्नर मलिक ने मीडिया को बताया कि स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों की आवाजाही और कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए गुजरात पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), होम गार्ड के जवानों के साथ विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मलिक ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह ऐतिहासिक मुकाबला बिना किसी परेशानी के पूरा हो, इसके ले 6 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इन 6 हजार कर्मियों में से लगभग 3 हजार को स्टेडियम के अंदर तैनात किया जाएगा जबकि बाकियों को अन्य प्रमुख स्थानों, जैसे होटल जहां खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे, की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।’’ 

स्टेडियम में सुरक्षा के लिए खास है प्लानिंग

मलिक ने कहा कि आरएएफ की एक कंपनी स्टेडियम के अंदर तैनात की जाएगी जबकि दूसरी कंपनी स्टेडियम के बाहर तैनात होगी। उन्होंने बताया कि शहर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के अंदर वायरलेस नेटवर्क से लैस एक अस्थायी कमांड और नियंत्रण केंद्र बनाया है जो मोबाइल नेटवर्क के विफल होने पर भी काम करेगा। मलिक ने कहा कि महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक पद के चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और 23 पुलिस उपायुक्त मैच के दिन कर्मियों की निरीक्षण और मार्गदर्शन करेंगे। मलिक ने कहा कि 39 सहायक पुलिस आयुक्त और 92 पुलिस निरीक्षक उनकी सहायता करेंगे। 

बम डिस्पोजल दस्ते की 10 टीमें तैनात

अहमदाबाद पुलिस प्रमुख ने कहा कि मैच के दौरान किसी भी रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (सीबीआरएन) आपात स्थिति का जवाब देने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को भी शहर में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘बम डिटेक्शन और डिस्पोजल दस्ते’ की 10 टीमों के साथ-साथ चेतक कमांडो की दो टीमें, एक विशिष्ट इकाई स्टेडियम के पास तैनात रहेंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को संभावित खतरे के संबंध में कोई जानकारी मिली है तो मलिक ने कहा कि मीडिया को भारत के बाहर बैठे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जारी की गई ऐसी धमकियों को उजागर नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी खतरे के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। कनाडा या किसी अन्य देश में बैठे कुछ लोग सिर्फ धमकी भरा ईमेल भेजते हैं या किसी धमकी का ऑडियो या वीडियो साझा करते हैं और मीडिया इसकी हाईप बना देता है। मेरा मानना है कि ऐसी चीजों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है।’’ 

अमित शाह समेत कई सीएम और मंत्री होंगे मौजूद

स्टेडियम में फाइनल मैच के दौरान मौजूद रहने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, सिंगापुर के गृह मामलों और कानून मंत्री के. शनमुगम, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा शामिल हैं। भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम रविवार को मैच से पहले एक एयर शो भी करेगी। एक लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 10 मुकाबले जीते हैं। 

ये भी पढे़ं-

मध्य प्रदेश में ‘तीसरा विकल्प’ बनने में जुटे दल बिगाड़ सकते हैं भाजपा-कांग्रेस का खेल, BSP बनेगी किंग मेकर?

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुए गिरफ्तार

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement