गुजरात के सूरत में पुलिस ने 35 लाख रुपये की कीमत की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग को जब्त किया है। साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। मंगलवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने मुंबई के एक आपूर्तिकर्ता से एमडी को खरीदा था, ताकि वह इस ड्रग्स को सूरत में बेच सके। इस मामले में जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि सूरत शहर के विशेष अभियान समूह यानी एसओजी द्वारा एक शख्स को सार्वजनिक स्थान से पकड़ा गया, जिसकी पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई। आरोपी के पास से 352 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके पास नौकरी नहीं है। इसलिए उसने फैसला किया कि वह ड्रग्स बेचकर अपना जीवन यापन करेगा।
नौकरी नहीं थी, फिर जीवन यापन के लिए बेचने लगा ड्रग
इस प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आसिफ इसके बाद एक ड्रग्स के आपूर्तिकर्ता के संपर्क में आया जो मुंबई में रहता है। इसके बाद आपूर्तिकर्ता ने आरोपी को मेफेड्रोन मुहैया कराया। आरोपी हाल ही में तस्करी किए गए मादक पदार्थ को डिलीवरी लेने के लिए मुंबई गया और फिर मादक पदार्थ के साथ वह सूरत पहुंचा। इसके बाद एसओजी ने अभियान चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि इस मामले में जांच अभी जारी है।
पहले भी पकड़ी जा चुकी है ड्रग्स
बता दें कि इससे पूर्व गुजरात के कच्छ जिले में 12 किलोग्राम कोकीन बरामद किया गया था। कच्छ जिले के गांधीधाम शहर के पास एक खाड़ी से दस लावारिस बैग बरामद हुए थे। 12 किलोग्राम के इस कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 120 करोड़ रुपये आंकी गई। कच्छ-पूर्व संभाग के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने इसे लेकर कहा कि इस मामले में प्रारंभिक जांच से ये पता चला है कि तस्करों ने संभवत: पकड़े जाने के डर से मादक पदार्थ को छिपा दिया होगा। बागमार ने कहा कि एक खास सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार के छापेमारी की थी। एक इलाके की तलाशी के दौरान 120 करोड़ रुपये मूल्य के कोकीन से भरे 10 लावारिस पैकेट बरामद किए।
(इनपुट-भाषा)