Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Manish Sisodia: सही समय पर गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी 'आप‘, बोले मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia: सही समय पर गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी 'आप‘, बोले मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia: शुक्रवार रात उंझा कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद सिसोदिया ने मीडियाकर्मियों से कहा कि पार्टी उचित समय पर सीएम उम्मीदवार की घोषणा करेगी।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Sep 24, 2022 14:51 IST, Updated : Sep 24, 2022 14:51 IST
Manish Sisodia
Image Source : FILE Manish Sisodia

Highlights

  • सीएम पद का नाम तय करने में फूंक फूंककर उठा रही कदम
  • गुजरात के लोगों की सेवा के लिए नेता होने की जरूरत नहींः सिसोदिया
  • रविवार को भगवंत मान और सिसोदिया करेंगे पार्टी के लिए प्रचार

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ‘आप‘ उचित समय पर अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी। मनीष सिसोदिया उत्तरी गुजरात में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार रात उंझा कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद सिसोदिया ने मीडियाकर्मियों से कहा कि पार्टी उचित समय पर सीएम उम्मीदवार की घोषणा करेगी।

सीएम पद का नाम तय करने में फूंक फूंककर उठा रही कदम

उत्तराखंड के अनुभवों से सीख लेते हुए जहां उसके सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में शामिल हो गए थे। पार्टी अब गुजरात के सीएम उम्मीदवार का नाम तय करने में फूंक-फूंककर कदम उठा रही है।

गुजरात के लोगों की सेवा के लिए नेता होने की जरूरत नहींः सिसोदिया

जनता को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘हमें गुजरात के लोगों की सेवा करने के लिए नेता होने की जरूरत नहीं है। हम सरकारी स्कूलों के मानक और गुणवत्ता में सुधार करेंगे, जो निजी स्कूलों के बराबर होगा। आप दिल्ली में अपने काम के लिए जानी जाती है।‘ सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आप की नीति बिल्कुल स्पष्ट है कि जनता के धन का इस्तेमाल लोगों के उत्थान के लिए किया जाना चाहिए, न कि कुछ चुनिंदा दोस्तों के लिए‘।

रविवार को भगवंत मान और सिसोदिया करेंगे पार्टी के लिए प्रचार

इस बीच, आप के सांसद राघव चड्ढा शनिवार सुबह राजकोट पहुंचे और पार्टी के लिए प्रचार किया। उन्हें गुजरात चुनाव का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य का दौरा करेंगे और पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement