सोशल मीडिया पर फेमस होने और व्यूज बढ़ाने का जुनून कभी-कभी मुश्किलें खड़ी कर देता है। ऐसा ही एक मामला सूरत से भी सामने आया है। यहां स्कॉर्पियो गाड़ी पर पुलिस की नेम प्लेट लगाकर एक शख्स ने वीडियो बनाई है। उसकी वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, लेकिन अब वही वीडियो शख्स के लिए जी का जंजाल बन गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद सूरत पुलिस की वराछा थाना पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शख्स कान पकड़कर माफी मांगता दिख रहा है।
लहसुन वाले बटेटा बेचता है शख्स
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक स्कॉर्पियो गाड़ी पर पुलिस का बोर्ड लगाकर रौब झाड़ते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू की तो यह सूरत के वराछा थाना अंतर्गत शक्ति विजय सोसाइटी में रहने वाले सागर हिरपरा की निकली। ये शख्स लहसुन वाले बटेटा बेचने का व्यापार करता है। पुलिस ने सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बयान की। उसने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया में फॉलोवर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए उसने पुलिस लिखा बोर्ड गाड़ी के डेस्क बोर्ड पर रखकर वीडियो बनाई थी।
पिस्टल के साथ मिली फोटो
पुलिस ने जब सागर से गाड़ी के बारे में पूछा तो उसने गाड़ी उसके पिता की होने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने सागर का मोबाइल चेक किया तो उसमें इंस्टाग्राम में अपलोड किया वीडियो और पिस्टल के साथ फोटो भी मिले हैं। पुलिस ने मोबाइल और स्कॉर्पियो गाड़ी अपने कब्जे में ले ली है। वहीं पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार होने के बाद युवक ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा कि इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए एडिटिंग करके रिल रखी थी। तब मुझे समझ नहीं थी साहब, गलती हो गई, अब दोबारा ऐसा नहीं करूंगा। (इनपुट- शैलेष चांपानेरिया)
यह भी पढ़ें-
पटना में क्यों मचा है हंगामा, आखिर BPSC छात्रों की क्या मांगें हैं? जानिए पूरी डिटेल