Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात के द्वारका में बड़ा हादसा, ओखा बंदरगाह पर गिरा क्रेन, तीन मजदूरों की हुई मौत

गुजरात के द्वारका में बड़ा हादसा, ओखा बंदरगाह पर गिरा क्रेन, तीन मजदूरों की हुई मौत

गुजरात के द्वारका जिले में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। दरअसल यहां ओखा बंदरगाह पर हुए क्रेन हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई है। बता दें कि यहां बुधवार के एक क्रेन गिर गया, जिसमें दबने के कारण तीन मजदूरों की मौत हुई है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 25, 2024 15:57 IST, Updated : Dec 25, 2024 16:02 IST
Major accident in Dwarka Gujarat crane fell at Okha port three workers died
Image Source : INDIA TV गुजरात के द्वारका में बड़ा हादसा

गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां ओखा बंदरगाह पर एक जेटी निर्माण स्थल पर बुधवार को क्रेन गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। जिलाधिकारी जीटी पंड्या ने इस मामले पर बताया कि ओखा बंदरगाह पर जेटी का निर्माण गुजरात समुद्र बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। ओखा मरीन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि क्रेन से कुचलकर दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि इस घटना के बाद ओखा जेटी पर कोस्ट गार्ड, पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा बचाव अभियान चलाया गया। 

भावनगर में हुआ था सड़क हादसा

बता दें कि बीते दिनों गुजरात के भावनगर में भी दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली थी। दरअसल सोमनाथ नेशनल हाईवे पर त्रापज गांव के पास खड़े रेत से भरे ट्रक के पीछे एक निजी लग्जरी बस घुस गई और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद अलंग पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। हादसे के बाद चीख पुकार मची है। हादसे में घायलों का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, सोमनाथ नेशनल हाईवे पर त्रापज गांव से आगे खड़ा ट्रक अचानक लक्ज़री बस से टकरा गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 

कई लोगों की मौत, कई लोग घायल

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और 108 एंबुलेंस का काफिला पहुंचा और घायलों को तलाजा अस्पताल भेजा गया है।  अलंग PSO ने टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि, मंगलवार की सुबह के समय त्रापज गांव के पास बायपास रोड के पास खड़ा ट्रक और बस के टकराने की घटना हुई। इसमें कुछ लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। तलाजा CHC के सुपरिटेंडेंट एम.बी. साकिया ने टेलीफोन पर बताया कि इस हादसे में छह शव अस्पताल लाए गए हैं और 7 से 8 घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि सोमनाथ नेशनल हाईवे पर चार लेन का निर्माण किया गया है और प्रत्येक गांव के पास बायपास रास्ते बनाए गए हैं।

(रिपोर्ट-धर्मेंद्र उपाध्याय)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement