Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Lok Sabha Election 2024: मनसुख मांडविया पर जूता फेंकने का पुराना वीडिया हो रहा वायरल, भाजपा ने ECI से की शिकायत

Lok Sabha Election 2024: मनसुख मांडविया पर जूता फेंकने का पुराना वीडिया हो रहा वायरल, भाजपा ने ECI से की शिकायत

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया पर जूते फेंकने का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं बीजेपी ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है। बीजेपी का कहना है कि पुरानी वीडियो को वायरल करके उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

Edited By: Amar Deep
Updated on: April 08, 2024 21:30 IST
मनसुख मांडविया के पुराना वीडियो को लेकर की शिकायत।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE मनसुख मांडविया के पुराना वीडियो को लेकर की शिकायत।

पोरबंदर: गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री एवं पोरबंदर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मनसुख मांडविया पर एक व्यक्ति द्वारा जूता फेंके जाने का पुराना वीडियो वायरल करने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। रविवार को जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी के डी लखानी को शिकायत की गई है। इसमें भाजपा की पोरबंदर जिला इकाई ने कहा कि 2017 में हुई घटना का एक वीडियो जानबूझकर भाजपा और मांडविया की छवि खराब करने और लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक फायदा लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया गया है। 

छह साल पुराना है वीडियो 

बता दें कि वीडियो में, भावनगर के वल्लभीपुर शहर में एक छोटी सभा को संबोधित कर रहे मांडविया पर एक व्यक्ति जूता फेंकता नजर आ रहा है। शिकायत में कहा गया है कि ‘‘यह वीडियो छह साल पुराना है, लेकिन इसे अब कुछ तत्वों द्वारा वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि छह अप्रैल को एक चुनाव अभियान के दौरान मंडाविया पर जूता फेंका गया था।’’ इसमें कहा गया है कि ‘‘इस पुराने वीडियो को चुनाव से पहले भाजपा और उसके पोरबंदर के उम्मीदवार मांडविया की छवि खराब कर राजनीतिक लाभ लेने के लिए अब वायरल किया जा रहा है।’’ 

गिरफ्तार हो चुका है आरोपी

बता दें कि यह घटना 28 मई, 2017 को हुई थी, जब मांडविया ने भावनगर जिले के वल्लभीपुर शहर में एक सभा को संबोधित किया था। तब मांडविया केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री थे। इस दौरान 20 वर्षीय छात्र भावेश सोनानी ने मंडाविया पर अपना जूता फेंका, लेकिन वह कुछ मीटर दूर जाकर गिरा। सोनानी उस समय पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का सदस्य था। उस समय हार्दिक पटेल के नेतृत्व में पाटीदार आरक्षण आंदोलन अपने चरम पर था। स्थानीय पुलिस ने सोनानी को गिरफ्तार कर लिया था। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

'NRC लागू हुआ तो देश को जला देंगे', केंद्रीय मंत्री को मिला बंगाली में लिखा लश्कर-ए-तैयबा का लेटर

Lok Sabha Election 2024: भाजपा विधायक का विवादित बयान, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के घर को बताया 'आधा पाकिस्तान'; हुई कार्रवाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement