आज जम्मू में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को आयकर विभाग (IT) का नया नोटिस मिलने के संबंध में विपक्षी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी पार्टी कानून से ऊपर नहीं है। ठाकुर ने कांग्रेस पर उसके ‘‘अहंकार’’ के लिए निशाना साधा और दावा किया कि कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए अपना नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) से बदलकर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अपने 6 दशक के शासन के कारण अभी भी अहंकारी बनी हुई है। यदि अन्य राजनीतिक दल आयकर कानूनों का सम्मान कर रहे हैं, तो कांग्रेस क्यों नहीं।’’
"कांग्रेस के लिए अलग कानून होना चाहिए?"
केंद्रीय मंत्री ने जम्मू में बीजेपी उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के समर्थन में एक रैली से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘क्या पार्टी (कांग्रेस) के लिए अलग कानून होना चाहिए? क्या कांग्रेस कानून का उल्लंघन नहीं कर रही है? यदि उन्हें कर छूट प्राप्त थी, तो उन्हें बस अपना रिटर्न दाखिल करना था, लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे। और दूसरी बात, उन्हें चंदे के रूप में भारी नकदी मिली है, लेकिन उन्होंने इससे संबंधित जानकारी घोषित नहीं की है।’’ ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने अपीलीय प्राधिकार का रुख किया और अदालतों का दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन “उसे कोई राहत नहीं मिली, जिसका मतलब है कि वे गलत थे और उसने कानून का उल्लंघन किया।’’
"घोर भ्रष्ट केजरीवाल के साथ खड़ी कांग्रेस"
गौरतलब है कि कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि उसे आयकर विभाग से नया नोटिस मिला है, जिसमें 1,823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार उसके नेता (पिछले साल सांसद धीरज साहू) के घर से 350 करोड़ रुपये की बरामदगी से स्पष्ट है। अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पर ‘‘राजनीति करने’’ का भी आरोप लगाया और कहा कि शुरुआत में उसने शराब घोटाले का मुद्दा उठाया था, लेकिन जब पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को ‘‘घोर भ्रष्ट’’ केजरीवाल के साथ गिरफ्तार किया गया, तो कांग्रेस ‘आप’ के साथ खड़ी हो गई।
मुख्तार अंसारी की मौत पर भी बोले
वहीं माफिया से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि न्यायिक जांच का आदेश देना कोई पाप नहीं है, लेकिन ‘‘सच्चाई यह है कि वह एक डॉन था और उसकी मौत से उसके माफिया युग का अंत हुआ है।’’ उन्होंने कहा, “उसके इतने लंबे समय तक जेल में रहने का क्या कारण था? वह एक गैंगस्टर था और हत्या जैसी गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल था।’’
ये भी पढ़ें-
- क्षत्रिय समुदाय के खिलाफ परषोत्तम रूपाला ने दिया था बयान, नाराज राज शेखावत ने छोड़ी BJP
- पंजाब में दो और टोल प्लाजा बंद, सीएम मान का ऐलान- 2 अप्रैल से नहीं देना होगा पैसा