Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Lok Sabha Elections 2024: '...तो अगले 5 साल महत्वपूर्ण हैं', जानें नामांकन करने पहुंचे अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा

Lok Sabha Elections 2024: '...तो अगले 5 साल महत्वपूर्ण हैं', जानें नामांकन करने पहुंचे अमित शाह ने ऐसा क्यों कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और कहा कि इस आम चुनाव का मतलब प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार सत्ता में लाना है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Apr 19, 2024 19:27 IST, Updated : Apr 19, 2024 19:27 IST
Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024
Image Source : PTI गांधीनगर में नामांकन दाखिल करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर शाह ने कहा कि आम चुनाव का मतलब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार सत्ता की कमान सौंपना है ताकि वह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बना सकें। अमित शाह गांधीनगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। शाह ने जब गांधीनगर के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा, उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ थे। उन्होंने दोपहर ठीक 12 बजकर 39 मिनट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि इस समय को ‘विजय मुहूर्त’ माना जाता है।

शाह ने बताया क्यों जरूरी हैं अगले 5 साल

शाह ने कहा कि इस आम चुनाव का मतलब प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार सत्ता में लाना है ताकि वह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बना सकें। उन्होंने कहा कि मोदी का तीसरा कार्यकाल अहम होगा क्योंकि उनके पहले के दो कार्यकाल का ज्यादातर समय कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा की गई गलतियों को सुधारने में चला गया। शाह ने कहा, ‘ये चुनाव नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार हमारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए हैं। मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित और सभी क्षेत्रों में शीर्ष देश बनाने का संकल्प लिया है। अगर हम इसे हासिल करना चाहते हैं तो अगले पांच साल महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पिछले 10 साल पिछली यूपीसरकार द्वारा किए गए गड्ढे भरने में चले गए।’

गांधीनगर सीट से ही वोटर हैं पीएम मोदी

अमित शाह ने कहा कि अगले 5 साल का इस्तेमाल ‘विकसित भारत’ के लिए मजबूत आधार तैयार करने में किया जाएगा। जिस सीट का प्रतिनिधित्व कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने किया था, उस सीट से उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाने के लिए शाह ने बीजेपी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी यहां से रजिस्टर्ड वोटर हैं। शाह ने कहा, ‘मैं पिछले 30 साल से इस सीट से जुड़ा हुआ हूं। सांसद बनने से पहले मैं इस सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से विधायक था। आपके प्यार के लिए धन्यवाद। मैं एक साधारण बूथ कार्यकर्ता से सांसद बना।’

2019 में 5 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीते थे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘जब भी मैंने गांधीनगर के लोगों से वोट मांगा, उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया।’ उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में गांधीनगर लोकसभा सीट में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य किए गए हैं। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने 2019 के आम चुनाव में गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। विपक्षी कांग्रेस ने गांधीनगर से पार्टी सचिव सोनल पटेल को मैदान में उतारा है। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement