Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात: वोट डालते हुए युवक का वीडियो वायरल, दूसरे के बदले भी खुद ही दबाता गया बटन

गुजरात: वोट डालते हुए युवक का वीडियो वायरल, दूसरे के बदले भी खुद ही दबाता गया बटन

गुजरात के महिसागर जिले में एक युवक का ईवीएम के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Mangal Yadav Published : May 08, 2024 16:24 IST, Updated : May 09, 2024 21:13 IST
युवक का ईवीएम के साथ वीडियो हुआ वायरल
Image Source : INDIA TV युवक का ईवीएम के साथ वीडियो हुआ वायरल

गुजरात के महिसागर जिले में एक युवक का ईवीएम के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नेहा कुमारी ने दी है। वायरल वीडियो दाहोद लोकसभा सीट में शामिल महिसागर जिले के संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। मतदान करने वाले व्यक्ति विजय भाभोर ने ईवीएम के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने दाहोद लोकसभा क्षेत्र के तहत इस मतदान केंद्र पर 11 मई को पुनर्मतदान का आदेश दिया है।

प्रतिबंध होने के बावजूद कैसे मोबाइल लेकर पहुंच गया युवक

वीडियो में युवक बोल रहा है कि यह मशीन मेरे पिता की है। युवक वोट डालने वाले लोगों की जगह खुद ही बटन दबाते और वोट हो गया कहकर वोट डालने वालों को वापस जाने के लिए बोलता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक ईवीएम लेकर घर जाने की भी बात कर रहा है। मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद युवक मोबाइल फोन लेकर पहुंच गया और ईवीएम के साथ वीडियो बनाया और खिलौने की तरह ईवीएम से खेलता नजर आया। 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विवाद में घिरने के बाद युवक वीडियो को सोशल मीडिया से हटा लिया है। उसने वीडियो अपनी इंस्टाग्राम आईडी से हटा दिया लेकिन एक जागरूक नागरिक ने इसे डाउनलोड कर लिया। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

क्या हुई बातचीत यहां जानिए

अरे साहब 5-10 मिनट चल रहा है चलने दो हम बैठे है , चलने दो 5:10 मिनट जो चलता है, आज दिन भर तो यही चलने वाला है हम दवा देंगे तो क्या लूट जाएगा

चलने दो 
ऐसे नही चलता 
बीजेपी ही चलती है 
भभोर ही चलेगा
गाली ....
बीच में किसी से बात करते फोन नंबर देते हुए 
भाई का ही चलेगा 
विजय भाबोर मतलब बात खत्म
एक ही चलेगा भाबोर चलेगा 
मशीन वशीन सब अपने बाप का है 
यह मशीन है ना यह अपने बाप का ही है 
ऐसे ऐसे 
चलो सब फटाफट फटाफट
चलो अब मैं दबाता हूं रेडी रेडी जसवंत भाभोर डन 
किसी का कुछ नहीं चलेगा एक ही चलेगा विजय भाबोर 
अरे मैं दबा रहा हूं ना किसी को क्या टेंशन लेना है 
साहब को क्या मेरा....... पता चलेगा 
मैं बैठा हूं ना, किसी का कुछ नहीं चलेगा, एक ही चलेगा विजय भाबोर चलेगा
दूसरी आवाज़ – अरे जल्दी खत्म करो टाइम वेस्ट मत करो 
विजय भाभोर – मैं थक गया हूं इन सब लोगों से यह मशीन लेकर मैं घर चले जाऊंगा सब लोग को लो जल्दी नहीं तो मशीन लेकर मैं घर चले जाऊंगा 
तुम लोग टेंशन मत करो मैं दबा दिया है 
मैं दबा दिया है यह देखो आ गया जसवंत भाबोर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement