Wednesday, April 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. एसी कंप्रेसर में लीकेज, फिर जोरदार धमाका, रिहायशी इलाके की मकान में लगी आग, पिता और 2 बेटियों की मौत

एसी कंप्रेसर में लीकेज, फिर जोरदार धमाका, रिहायशी इलाके की मकान में लगी आग, पिता और 2 बेटियों की मौत

मुंद्रा के सूर्यनगर सोसायटी में स्थित एक रिहायशी मकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। बता दें कि इस हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 28, 2025 10:48 IST, Updated : Jan 28, 2025 10:48 IST
Leakage in AC compressor then a huge explosion fire in a house in a residential area father and 2 da
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के मुंद्रा में एक रिहायशी मकान में भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि यह घटना मुंद्रा के सूर्यनगर सोसायटी में आग लगने की घटना देखने को मिली है। रहस्यमयी तरीके से पहले तो विस्फोट हुआ, जिसके बाद इमारत में आग लग गई। बता दें कि इस घटना में पिता और 2 बेटियों की मौत हो गई है। वहीं मां गंभीर रूप से घायल है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि एसी कंप्रेसर में लीकेज होने की वजह से हादसा हुआ है। बता दें कि इस घटना की चपेट में आया पीड़ित परिवार आंध्र प्रदेश का रहनेवाला था। 

गुजरात की रिहायशी मकान में लगी आग

मुंद्रा पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। भीषण विस्फोट और आग की घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। बता दें कि फिलहाल घायल महिला का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि एफएसएल की मदद से आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा, जिसके बाद आगे की जांच की जाएगी। बता दें कि इसी तरह का एक हादसा दिल्ली के बुराड़ी में भी देखने को मिला है, जहां एक निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत ढह गई। 

बागपत में बड़ा हादसा

बता दें कि इस हादसे में एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई है, वहीं करीब 12 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा देखने को मिला है। यहां मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी से बना मचान ढह गया। इस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसके नीचे दब गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मचान ढहने के कारण अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 80 से अधिक श्रद्धालु घायल हैं। इस हादसे के कारण मौके पर भगदड़ की भी खबर सामने आई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement