Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. केडी अस्पताल के एमडी डॉ. अदित देसाई ने बोरिस जॉनसन को गुजरात में पहले CORI Knee Replacement Robot की जानकारी दी

केडी अस्पताल के एमडी डॉ. अदित देसाई ने बोरिस जॉनसन को गुजरात में पहले CORI Knee Replacement Robot की जानकारी दी

केडी अस्पताल के प्रबंधन निदेशक डॉ. अदित देसाई ने सिस्टम के बारे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जानकारी दी।

Reported by: Nirnay Kapoor @nirnaykapoor
Updated on: April 22, 2022 21:56 IST
CORI Knee Replacement, CORI Knee Replacement Dr. Adit Desai, KD Hospital- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV KD Hospital MD Dr. Adit Desai and Orthopedics team briefs UK PM Boris Johnson on the first CORI Knee Replacement Robot in Gujarat.

Highlights

  • केडी अस्पताल के प्रबंधन निदेशक डॉ. अदित देसाई ने इस सिस्टम के बारे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जानकारी दी।

अहमदाबाद: बेहतर उपचार के लिए अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के लिए मशहूर केडी अस्पताल यूएस एफडीए द्वारा अनुमोदित CORI सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली के रूप में आर्थोपेडिक सर्जरी के लिए अत्याधुनिक तकनीक लाया है। केडी अस्पताल के प्रबंधन निदेशक डॉ. अदित देसाई ने इस सिस्टम के बारे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जानकारी दी।

सिस्टम के बारे में बताते हुए डॉ. अदित देसाई ने जॉनसन से कहा, ‘हम CORI सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम का इस्तेमाल करके अपने रोगियों का इलाज करने के लिए तैयार हैं। इसकी मदद से, सर्जन कंप्यूटर-सहायता प्राप्त तकनीक के साथ पूरे घुटने के प्रत्यारोपण को आकार देने और सही स्थिति में लाने में सक्षम होगा, जिससे प्रक्रिया की सफलता और सटीकता में और वृद्धि होगी।’

अहमदाबाद के केडी अस्पताल में सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अतीत शर्मा ने विस्तार से बताते हए कहा, ‘कंप्यूटर का इस्तेमाल रोगी के घुटने के यूनिक शेप और मोशन के बारे में जानकारी पाने के लिए किया जाता है ताकि पूरी प्रक्रिया की प्लानिंग की जा सके। CORI सर्जिकल सिस्टम द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा के साथ-साथ प्लानिंग और प्रिसिजन की अतिरिक्त कवायद का मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि पूरी प्रक्रिया ठीक उसी तरह से संपन्न हो जैसा कि सर्जन चाहता है।’

आधुनिक रोबोटिक दृष्टिकोण के साथ इंसान और मशीन के बीच का यह तालमेल मरीज के लिए काफी फायदेमंद होगा। यह टिशू ट्रॉमा को कम करेगा, ब्लड लॉस कम होगा और सर्जरी के दौरान एम्बोलिज्म की संभावना भी कम होगी जिसके चलते वे ऑपरेशन के बाद काफी जल्दी पूरी तरह ठीक होकर अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे। केडी अस्पताल (कुसुम धीरजलाल अस्पताल) 6 एकड़ में फैला 300 से भी ज्यादा बेड का एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है, जो 6 एकड़ के विशाल परिसर में फैला हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement