Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात विधानसभा से जिग्नेश मेवाणी को किया गया निष्कासित, बुलाने पड़े मार्शल

गुजरात विधानसभा से जिग्नेश मेवाणी को किया गया निष्कासित, बुलाने पड़े मार्शल

गुजरात विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान जिग्नेश मेवाणी को हंगामा करना भारी पड़ा। कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को विधानसभा अध्यक्ष ने सदन से निष्कासित कर दिया। इसके बाद ऐसी नौबत आन पड़ी की मार्शल को बुलाना पड़ा।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: August 23, 2024 20:17 IST
Jignesh Mevani created a ruckus during the discussion in Gujarat Assembly was expelled from the Hous- India TV Hindi
Image Source : PTI गुजरात विधानसभा से निष्कासित हुए जिग्नेश मेवाणी

गुजरात विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को एक चर्चा के दौरान हंगामा करने और आसन के समक्ष पहुंचने को लेकर कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को अध्यक्ष शंकर चौधरी के निर्देश पर सदन से निष्कासित कर दिया गया। विधानसभाध्यक्ष द्वारा मेवाणी को निष्कासित करने का आदेश दिये जाने के बाद मार्शल ने उन्हें बिना किसी बल प्रयोग के सदन से बाहर कर दिया गया। गुजरात पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की जब्ती पर एक चर्चा के दौरान मेवाणी खड़े हुए और सत्ता पक्ष पर चिल्लाने लगे और भाजपा सरकार को बलात्कार जैसे अन्य 'ज्वलंत' मुद्दों पर चर्चा की चुनौती दी। 

सदन से निष्कासित हुए जिग्नेश मेवाणी

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मेवाणी सदन के बीचों-बीच पहुंच गए। उन्होंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को चुनौती दी कि वे राजकोट गेम जोन में आग, मोरबी पुल ढहने की घटना और वडोदरा में नाव पलटने जैसी त्रासदियों पर बहस की चुनौती दी जिसका टेलीविजन पर सीधा प्रसारण हो। विधानसभाध्यक्ष द्वारा शिष्टाचार बनाए रखने के बार-बार अनुरोध किये जाने के बावजूद विधायक मेवाणी अपनी सीट के पास खड़े होकर चर्चा की मांग करते रहे और आसन के सामने पहुंच गए, जिसके कारण अध्यक्ष ने उन्हें निष्कासित कर दिया। मेवाणी के व्यवहार की निंदा करते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस विधायक ने इस तरह के कृत्य से संविधान का अनादर किया है। 

मेवाणी का व्यवहार अस्वीकार्य

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रमनलाल वोरा, जीतू वाघानी और मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मेवाणी के व्यवहार को "अस्वीकार्य" करार दिया और कहा कि उनकी रुचि केवल प्रचार पाने में है। बाद में संघवी ने भाजपा विधायक भरत पटेल द्वारा मादक पदार्थों की जब्ती के बारे में उठाए गए "तत्काल सार्वजनिक महत्व के मामले" पर जवाद दिया। बाद में संघवी ने सदन को बताया कि पुलिस ने पिछले 15 दिनों में गुजरात के तटीय इलाकों से 850 करोड़ रुपये मूल्य का लावारिस मादक पदार्थ बरामद किया है। पिछले एक वर्ष में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व्यापार में संलिप्त 431 लोगों को गिरफ्तार किया है और 5,640 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है।

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement