Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गैस लीक होने से घर में हुआ भीषण धमाका, वॉशरूम में बैठा शख्स चौथी मंजिल से नीचे गिरा, 6 लोग झुलसे

गैस लीक होने से घर में हुआ भीषण धमाका, वॉशरूम में बैठा शख्स चौथी मंजिल से नीचे गिरा, 6 लोग झुलसे

गुजरात के सूरत में गैस लीक होने की वजह से इतना जोरदार धमाका हुआ कि घर में मौजूद 6 लोग घायल हो गए। एक शख्स तो वॉशरूम तोड़कर नीचे आ गिरा।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 07, 2025 13:57 IST, Updated : Jan 07, 2025 13:57 IST
Surat, Gujarat
Image Source : INDIA TV गैस लीक होने जोरदार धमाका

सूरत: गुजरात के सूरत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में गैस लीक होने की वजह से भीषण धमाका हो गया, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए। ये धमाका इतनी जोरदार था कि एक शख्स चौथी मंजिल के वॉशरूम में बैठा था लेकिन धमाके की वजह से दीवार टूट गई और वह तीसरी मंजिल पर आकर गिरा। 

क्या है पूरा मामला?

सूरत में आज सुबह आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 लोग और ऊपरी मंजिल पर रहने वाला एक शख्स झुलस गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि वॉशरूम और घर का स्लैब भी टूट गया। इसके  कारण ऊपरी मंजिल पर वॉशरूम में बैठा शख्स नीचे आकर गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सभी घायलों को इलाज के लिए सूरत के सरकारी अस्पताल और बाद में निजी अस्पताल पहुंचाया गया।

दरअसल सूरत में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस के रिसाव की वजह से ये हादसा हुआ। सुबह 6 बजे के करीब सूरत के पुणा इलाके की राधाकृष्ण सोसायटी में बड़ा धमाका हुआ। धमाके के कारण घर में आग भी लग गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि घर के पीछे की दीवार से लेकर घर का स्लैब ओर दरवाजे तक टूट गए। स्लैब टूट जाने से ऊपरी मंजिल पर सुबह वॉशरूम गया शख्स नीचे आकर गिरा। इस दौरान फौरन दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाकर सभी घायलों को सरकारी अस्पताल भेज दिया। परिवार की मांग पर बाद में सभी घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। 

सूरत के पुणा फायर स्टेशन इंचार्ज भूपेंद्र सिंह राज ने बताया कि घर में रखी गैस की बोतल लीकेज होने की वजह से आग लगी है। सुबह हरिकृष्ण सोसायटी की तीसरी मंजिल पर घर के अंदर गैस लीकेज हुई थी। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब घर के किसी सदस्य ने लाइट जलाई होगी। ये हादसा फ्लैश फायर की वजह से हुआ होगा। फ्लैश फायर में गैस की बोतल फटती नहीं है लेकिन बोतल के पाइप से गैस रिसाव होने से पूरे घर में ये फैल गई। किसी ने घर में लाइट जलाई होगी या माचिस जलाई हो, इस वजह से स्पार्क हुआ होगा। उसी कारण धमाका हुआ है। घर के सभी सदस्य (3 बच्चे और माता पिता) और चौथी मंजिल पर वॉशरूम में बैठा शख्स घायल हो गया है। (इनपुट: शैलेष चांपानेरिया)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement