गुजरात: मध्यवर्गीय भारतीयों के लिए शादी और बारात को दूर से देखना खुशी से भर देता है। रास्ते पर जा रही किसी भी बारात में लोग सजे-धजे दूल्हे और बारातियों को एक पलक निहार ही लेते हैं। ये तो हो गई बारात की बात लेकिन गुजरात में एक शादी में अनोखी बात सामने आई। शादी देखने के लिए लोग पूर्व सरपंच के घर गए थे कि अचानक नोटों की बारिश होने लगी और नोट लूटने के लिए होड़ मच गई। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये चौंकाने वाला वीडियो गुजरात के केकरी तहसील के सेवड़ा अगोल गांव से सामने आया जहां एक सरपंच के भतीजे की शादी के दौरान लोगों पर नोटों की बौछार की जा रही थी।
गांव के पूर्व सरपंच करीम जाधव के बेटे रजाक और उसके भाई रसूल की शादी हो रही थी और शादी की बारात को देखने के लिए लोग पूर्व सरपंच के बाहर इकट्ठा हुए थे। गाने बज रहे थे और खाने की पूरी व्यवस्था थी। विवाह समारोह में परिजन अचानक बालकनी और छत पर नजर आए और लोगों पर 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट फेंकने लगे। शादी में शामिल मेहमान और उपस्थित लोग गाने की धुनों पर नाचते हुए नोट उठाते देखे गए।
गाना बज रहा था-अजीमो शान शहंशाह, लोग लूट रहे थे रुपये
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी समारोह के दौरान गांव के एक पूर्व सरपंच ने अपने घर के ऊपर से नकदी की बौछार की, लोग भीड़ लगाकर देख रहे थे और उनपर पैसों की बारिश हो रही थी। जमा भीड़ के ऊपर लोगों को छत से और बालकनी से 500 रुपये के नोटों की बौछार करते देखा गया। वायरल वीडियो में, घर के नीचे खड़े लोग अपने ऊपर गिर रहे नोटों को पकड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में जोधा अकबर का बॉलीवुड गाना "अज़ीम-ओ-शान शहंशाह" बज रहा है।
बता दें कि गुजरात में कई अवसरों पर नोटों और गहनों की बौछार करना कोई असामान्य घटना नहीं है। कुछ साल पहले, इस तरह की एक घटना का एक और वीडियो वलसाड से सामने आया था, जहां एक चैरिटी कार्यक्रम में प्रदर्शन कर रहे गायकों पर लगभग 50 लाख रुपये की बौछार की गई थी।